अगर धरती पर हो एलियन्स का अटैक तो कैसा होगा मंजर?

ChatGPT ने बताया

24 July 2023

Aajtak.in

क्या आपको भी लगता है कि एलियन्स किसी दिन पृथ्वी पर हमला कर देंगे? फिल्मों और एनिमेशन में हमने कई ऐसी घटनाएं देखी हैं, जहां पृथ्वी पर एलियन्स अटैक करते हैं और सुपरहीरो उनका सामना करते हैं. 

एलियन्स अटैक

मगर असल जीवन में ऐसा होने की कितनी संभावना है? इसका जवाब हमने ChatGPT से पूछा, जिसने पूरी स्थिति को एक्सप्लेन किया है.

ChatGPT से पूछा सवाल

ChatGPT की मानें तो पृथ्वी पर एलियन्स का अटैक साइंस फ्रिक्शन का एक पॉपुलर सब्जेक्ट है. अब तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे लगे की एलियन्स पृथ्वी पर हमला करना चाहते हैं.

अटैक की संभावना कम

बता दें कि ChatGPT सितंबर 2021 तक मौजूद डेटा के आधार पर ही जवाब देता है. बॉट ने बताया कि अगर हमें इस स्थिति की कल्पना भी करनी है, तो ये हमला एलियन्स के स्वभाव पर निर्भर करेगा.

एलियन्स पर निर्भर करेगी स्थिति

अगर वो शांतिप्रिय होंगे, तो वे डिप्लोमेसी और बातचीत का रास्ता चुनेंगे. ऐसे में एलियन्स इंसानों के लीडर्स से बातचीत करेंगे और अपने उद्देश्य के बारे में जानकारी देंगे.

डिप्लोमेसी का रास्ता

वहीं एलियन्स के एग्रेसिव या खतरा बनने पर पृथ्वी को अपने बचाव के लिए कदम उठाना पड़ेगा. इसमें मिलिट्री की प्रतिक्रिया और दूसरे डिफेंस शामिल होंगे. 

अटैक हुआ तो क्या करेंगे? 

एलियन्स अटैक की स्थिति में दुनियाभर को एक जुट होकर इस स्थिति का सामना करना होगा. इस स्थिति में देशों को अपना हित एक तरफ रखकर दुनिया बचाने के लिए लड़ना होगा. 

बचानी होगी दुनिया

एक अनजान और एडवांस टेक्नोलॉजी का सामना करते हुए स्थितियां बहुत ज्यादा अनिश्चित होंगी. उस वक्त इंसनों की क्षमताओं और पलटवार का असली टेस्ट होगा.

होगा असली टेस्ट 

ध्यान रहे कि एलियन्स के हमले की घटना पूरी तरह से काल्पनिक है और इससे जुड़ी कोई रियलिटी अब तक सामने नहीं आई है. ये मामला पूरी तरह से हाइपोथेटिकल है. 

काल्पनिक है ये पूरी घटना