हवा में उड़ते लोग... जब खत्म हो जाएगी पृथ्वी की ग्रैविटी? AI ने बनाई तस्वीरें

By: Aajtak.in

अगर पृथ्वी किसी दिन अपना गुरुत्वाकर्षण यानी ग्रैविटी खो दे, तो क्या होगा? क्या आपने कभी ऐसी परिस्थिति की कल्पना की है?

पृथ्वी की ग्रैविटी की वजह से ना सिर्फ हम इस ग्रह से बंधे हुए हैं. बल्कि इसकी ग्रैविटी की वजह से ही ये भी सूर्य के चारों ओर घूमती है.

ऐसे में अगर किसी दिन पृथ्वी की ग्रैविटी खत्म हुई, तो इसके कई तरह के प्रभाव हो सकते हैं.

एक तो ये कि ग्रैविटी खत्म होने के बाद इसे सूर्य से बांधे रखने के लिए कोई फोर्स नहीं होगा. ऐसे में इसका इनर कोर बहुत ज्यादा प्रेशर की वजह से ब्लास्ट हो सकता है.

वहीं इस पर रहने वाले इंसानों की बात करें, तो हम पृथ्वी के साथ-साथ घूमते रहते हैं. पृथ्वी की ग्रैविटी खत्म होने की वजह से इंसान हवा में रहेंगे.

खौर हमने AI बॉट से ऐसी परिस्थिति की कल्पना पर तस्वीर बनाने के लिए कहा. AI ने कुछ तस्वीरें बनाई हैं, जो पूरी तरह से काल्पनिक हैं.

इन तस्वीरों को हम मनोरंजन और AI बॉट्स की कैपेबिलिटी के लिहाज से देखें, तो ज्यादा बेहतर होगा.

दरअसल, AI बॉट्स की बनाई तस्वीरें कई बार रियलिटी से कोसो दूर होती हैं. क्योंकि इन्हें किसी तस्वीर को लेकर काफी ज्यादा एक्सप्लेन करना होता है.

कई बार बॉट्स हमारी किसी बात को आसानी से समझ जाते हैं, जबकि कई बार ये किसी कमांड पर बेस्ड तस्वीरें तुरंत बना तो देते हैं, लेकिन ये रियलिटी से दूर होती हैं.