10 Aug 2024
Credit: AI
साइबर स्कैमर्स लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग तरकीब तैयार कर रही हैं. साइबर स्कैम के कई केस ऐसे हैं, जहां बड़ी ही चालाकी से रुपये बैंक खाते से उड़ा लिए जाते हैं.
Credit: AI image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के एक शख्स के साथ बड़ी ही चालाकी से 6 लाख रुपये उड़ा लिए. इसमें उसने कोई OTP नहीं दिया.
Credit: AI image
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में रहने वाले एक शख्स को कॉल आया. कॉलर ने बताया कि वह विद्युत भवन से बोल रहा है.
Credit: AI image
कॉलर ने कहा कि आपके फोन पर आने वाले अपडेट की जानकारी दी जा रही है. साथ ही कहा कि इसे कंप्लीट ना करें पर आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.
Credit: AI image
अनजान नंबर से आने वाले शख्स ने बताया कि इस प्रोसेस के लिए उसे 13 रुपये की पेमेंट करनी होगी, जो असल में एक प्रोसेसिंग फीस है.
Credit: AI image
इसके बाद उसके नंबर पर एक मैसेज आया. मैसेज में आने वाले लिंक पर उसने क्लिक किया, जैसा कॉलर ने कहा था. इसके तुरंत बाद उसके बैंक अकाउंट से 95 हजार रुपये कट गए.
Credit: AI image
इसके साथ ही उसका SIM Card डिएक्टिवेट हो गया. इसके बाद वह तुरंत बैंक गया, जहां से उसे कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद उसने करीबी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया.
Credit: AI image
इसके बाद उस शख्स को पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 6 लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं. जांच में पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से थोड़ी-थोड़ी देर में कई ट्रांजैक्शन हुईं.
Credit: AI image
इस साइबर ठगी के बाद उसने पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद विक्टिम साइबर सेल में जाकर इस संबंध में कंप्लेंट दर्ज की.
Credit: AI image