4 March, 2022

कितनी खराब है आपकी तबीयत? बताएगी ये स्मार्ट बेल्ट

आज के दौर में फिटनेस को लेकर लोग काफी जागरूक हो रहे हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

लोग अपनी डेली एक्टिविटी को ट्रैक कर रहे हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी एक प्रमुख वजह स्मार्ट बैंड या फिटेनस बैंड्स का अफोर्डेबल होना है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसी ही एक डिवाइस स्मार्ट बेट भी है, जो आपकी फिटनेस का ख्याल रखती है. 

Pic credit: weltcorp.com

इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी आपने कभी अपने बेल्ट में कल्पना नहीं की होगी. 

Pic credit: weltcorp.com

स्मार्ट बेल्ट आपकी कमर का माप ऑटोमेटिक ले लेती है. इसके बकल में सेंसर दिए गए हैं, जो यूजर की कमर को नाप लेते हैं. 

Pic credit: weltcorp.com

इस बेल्ट को पहनकर आप कितनी देर बैठे हैं, इसकी जानकारी भी आपको मिलेगी. साथ ही आपकी तबीयत सही है या खराब इस बारे में ये स्मार्ट बेल्ट आपको बता देगा.

Pic credit: weltcorp.com

बक्कल में लगा सेंसर हर 30 मिनट पर आपको याद दिलाता है कि आप काफी देर से बैठे हुए हैं.

Pic credit: weltcorp.com

WELT ब्रांड ने इस प्रोडक्ट को डिजाइन किया है. कंपनी की मानें तो इसमें 45 से ज्यादा दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. 

Pic credit: weltcorp.com

इसके एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

Pic credit: weltcorp.com
टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More