भारत का सबसे कमजोर पासवर्ड, 1 सेकेंड में होता है क्रैक, आप तो नहीं करते यूज?

16 Nov 2024

स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस दौर में पासवर्ड एक महत्वपूर्ण पॉइंट है. इसका इस्तेमाल फोन से लेकर अकाउंट्स की सिक्योरिटी में होता है.

क्यों जरूरी है पासवर्ड? 

आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट को सिक्योर रखने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट और दूसरे प्लेटफॉर्म पर होता है. 

तमाम जगहों पर होता है यूज 

कुल मिलाकर पासवर्ड किसी ताले की चाबी की तरह है, जो हमारी तमाम महत्वपूर्ण और पर्सनल जानकारियों को सुरक्षित रखते हैं. 

डेटा को रखता है सुरक्षित 

क्या हो अगर ये चाबी इतनी सामान्य हो कि कोई भी इसका तोड़ जानता हो. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं.

सिंपर पासवर्ड के नुकसान क्या हैं

हम अपने फोन्स, अकाउंट और दूसरी सर्विसेस के लिए पासवर्ड तो सेट करते हैं, लेकिन वो बहुत ही कमजोर होता है. 

बहुत से लोग करते हैं ये गलती 

ऐसे ही कुछ पासवर्ड्स की लिस्ट NordPass ने जारी की है. इन पासवर्ड्स को 1 सेकेंड से भी कम वक्त में क्रैक किया जा सकता है. 

एक सेकेंड में होता है हैक

भारत में इस तरह के पासवर्ड बहुत से लोग यूज करते हैं. इसमें 123456 सबसे ऊपर है. इसे 1 सेकेंड से कम वक्त में क्रैक किया जा सकता है. 

भारत का सबसे कमजोर पासवर्ड

इसके बाद password, 12345678, 123456789 और abcd1234 आते हैं. ये भारत में यूज होने वाले सबसे कमजोर 5 पासवर्ड हैं.

ये हैं सबसे कमजोर 5 पासवर्ड 

हमेशा पासवर्ड तैयार करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसे अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर तीनों का इस्तेमाल करें.

इन बातों का रखना होगा ध्यान