क्या आप ट्रैफिक जाम, ट्रैफिक पुलिस और चालान से बचना चाहते हैं? आपके लिए ये सभी काम एक ऐप की मदद से आसान हो जाएंगे.
कुछ ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जो आपको किसी रूट पर पड़ने वाले सभी स्पीड कैमरा, पुलिस और दूसरे अपडेट्स की जानकारी देते हैं.
ये जानकारियां आपको Google Maps या फिर Apple के मैप पर नहीं मिलेगी. आप इन ऐप्स को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
Google Play Store हो या फिर ऐपल ऐप स्टोर आप दोनों ही प्लेटफॉर्म से इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए आपको Waze या फिर Radarbot ऐप डाउनलोड करना होगा. इन्हें सेटअप करना होगा और फिर आपका काम हो जाएगा.
आपको रूट पर पड़ने वाले डाइवर्जन, स्पीड कैमरा और दूसरी डिटेल्स की जानकारी मिल जाएगी.
इतना ही नहीं यूजर्स को स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज गाड़ी चलाने पर ऐप नोटिफिकेशन भेजकर वार्निंग भी देगा.
इस तरह से आप अपनी गाड़ी को चालान से बचा सकते हैं. Radarbot का प्रीमियम वर्जन भी आता है.
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए पूरे साल का प्लान लेना होगा, जो पहले साल 1750 रुपये का है. इसके बाद यूजर्स को 3150 रुपये खर्च करने होंगे.