22 February, 2023 By: Aajtak

Speed Camera और चालान से बचाएगा ये ऐप, बड़े काम के हैं फीचर्स 

App करेगा आपकी मदद

क्या आप ट्रैफिक जाम, ट्रैफिक पुलिस और चालान से बचना चाहते हैं? आपके लिए ये सभी काम एक ऐप की मदद से आसान हो जाएंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्पीड कैमरा की मिलेगी जानकारी

कुछ ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जो आपको किसी रूट पर पड़ने वाले सभी स्पीड कैमरा, पुलिस और दूसरे अपडेट्स की जानकारी देते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड

ये जानकारियां आपको Google Maps या फिर Apple के मैप पर नहीं मिलेगी. आप इन ऐप्स को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Android और iOS दोनों पर मिलेगा

Google Play Store हो या फिर ऐपल ऐप स्टोर आप दोनों ही प्लेटफॉर्म से इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इन ऐप्स को कर सकते हैं ट्राई

इसके लिए आपको Waze या फिर Radarbot ऐप डाउनलोड करना होगा. इन्हें सेटअप करना होगा और फिर आपका काम हो जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मिलेंगी कई जानकारियां 

आपको रूट पर पड़ने वाले डाइवर्जन, स्पीड कैमरा और दूसरी डिटेल्स की जानकारी मिल जाएगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्पीड ज्यादा होने पर बताएगा

इतना ही नहीं यूजर्स को स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज गाड़ी चलाने पर ऐप नोटिफिकेशन भेजकर वार्निंग भी देगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्रीमियम वर्जन भी आता है

इस तरह से आप अपनी गाड़ी को चालान से बचा सकते हैं. Radarbot का प्रीमियम वर्जन भी आता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इतने रुपये होंगे खर्च

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए पूरे साल का प्लान लेना होगा, जो पहले साल 1750 रुपये का है. इसके बाद यूजर्स को 3150 रुपये खर्च करने होंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram