TV unsplashITG 1735291881298

सरकार का बड़ा प्लान, अब बिना पैसे दिए देख पाएंगे 100 से ज्यादा टीवी चैनल्स

AT SVG latest 1

06 Mar 2025

TV unsplash new

क्या आपके पास एक स्मार्ट टीवी है? तो आप फ्री में कई चैनल्स को देख सकते हैं और इसके लिए आपको कोई DTH नहीं खरीदना होगा. 

फ्री में देख पाएंगे कई चैनल

TV unsplash new 7

दरअसल, सरकार ने एक ऐप को लॉन्च किया है, जिसे आप अपनी स्मार्ट टीवी पर डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप पर कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज फिलहाल नहीं लग रहा है. 

स्मार्ट टीवी पर करें डाउनलोड 

TV unsplash new 6

हम बात कर रहे हैं WAVES OTT ऐप की. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड 

TV unsplash new 5

वैसे स्मार्ट टीवी पर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप कई टीवी चैनल को फ्री में देख सकते हैं. 

कई चैनल को देख पाएंगे फ्री 

TV unsplash new 4

इस प्लेटफॉर्म पर आपको Free Dish वाले तमाम चैनल्स मिलते हैं. साथ ही आप कई शो और मूवीज को भी देख सकते हैं. 

कौन-से चैनल फ्री मिलेंगे? 

TV unsplash new 3

कुल मिलाकर आपको इस पर लाइव टीवी चैनल्स और कई दूसरे कंटेंट्स देखने को मिलेंगे. इस पर आपको अलग-अलग कैटेगरी के चैनल की लिस्ट मिलेगी.

कई कैटेगरी मिलेंगी 

TV unsplash 1

इसमें न्यूज, म्यूजिक, मूवी और DD यानी दूरदर्शन के चैनल्स की अलग-अलग लिस्ट मिल जाएगी. आप अपनी पसंद के किसी भी चैनल को देख सकते हैं. 

पसंद के चैनल देख पाएंगे 

Mi Smart TV Price

ध्यान रहे कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए भले ही आपको पैसे नहीं देने हों, लेकिन इसके लिए आपको इंटरनेट खर्च करना होगा. 

इस बात का रखें ध्यान 

Samsung smart TV price

आप WAVES प्लेटफॉर्म को टीवी और फोन दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. फिलहाल इस पर कोई सब्सक्रिप्शन नहीं है, लेकिन आपको कुछ ऐड्स देखने पड़ेंगे.

देखने पड़ेंगे ऐड्स