बड़े काम का है ये प्रोडक्ट
बरसात ने दस्तक दे दी है और बारिश कभी भी आपको भिगा सकती है. बारिश में भीगना बहुत से लोगों को पसंद है, लेकिन आज कल के स्मार्टफोन्स के लिए पानी एक बड़ी समस्या है.
कुछ स्मार्टफोन्स तो IP रेटिंग के साथ आते हैं, लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा है. ये सुविधा ज्यादातर प्रीमियम स्मार्टफोन्स में ही मिलती है. ऐसे में आपको क्या करना चाहिए.
एक प्रोडक्ट आपके स्मार्टफोन को पानी में सेफ रख सकता है. इसका इस्तेमाल शायद आपने किया भी हो. राफ्टिंग या फिर वाटरपार्क में ये प्रोडक्ट आपने देखा होगा.
दरअसल, हम एक वाटरप्रूफ पाउच की बात कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन को बारिश में सेफ रख सकते हैं. ये प्रोडक्ट बेहद कम कीमत पर आता है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर आपको इस तरह के तमाम प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे. ये प्रोडक्स 200 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर आते हैं.
हालांकि, इसमें कुछ प्रोडक्ट्स 1200 रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध हैं. इनकी कीमत अलग-अलग क्वालिटी के हिसाब से वैरी करती है.
चूंकि ये पाउच ट्रांसपैरेंट होते हैं, तो यूजर्स अपने फोन पर नजर रख सकते हैं. इसमें से कुछ IPX8 रेटिंग के साथ आते हैं. इन्हें आप 25 मीटर तक पानी में यूज कर सकेंगे.
अपने फोन के लिए पाउचर खरीदते वक्त ध्यान दें कि फोन का स्क्रीन साइज कितना है. दरअसल, ये अलग-अलग स्क्रीन साइज वाले फोन्स के लिए अलग-अलग साइज में आता है.
अच्छी बात ये है कि ये डिवाइसेस टच रिस्पॉन्स के साथ आते हैं. यानी आप इसे लगाकर फोन को यूज भी कर सकेंगे. इसमें एयरटाइट करने का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे पानी अंदर नहीं जाएगा.