टैंक से कभी नहीं होगा ओवरफ्लो
वॉटर टैंक में पानी भरना कई लोगों को मुश्किल काम लगता है. कई बार वाटर टैंक का पानी ओवरफ्लो भी होता है. इससे ना सिर्फ पानी की बरबादी होती है, बल्कि यह घर में सीलन भी ला सकता है.
इस तरह की समस्या से बचाने के लिए आज हम आपको एक खास डिवाइस 'वॉटर लेवल इंडिकेटर एंड कंट्रोलर' के बारे में बताने जा रहे हैं. इस डिवाइस को ऑल इन वन सॉल्यूशन के रूप में देख सकते है.
'वॉटर लेवल इंडिकेटर और कंट्रोलर' ऑटोमैटिक ऑन ऑफ फीचर के साथ आते हैं. ये सस्ते डिवाइस वॉटरटैंक को ओवरफ्लो होने से भी बचाते हैं. इस डिवाइस से टैंक में पानी का लेवल भी चेक कर सकते हैं.
ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक में Automatic Water Level Controller नाम से कई डिवाइस मिल जाएंगे.
इसकी मदद से छत या मोम्ट्री पर रखे टैंक का पानी का लेवल भी चेक कर सकते हैं.यह Auto On/Off का भी फीचर देता है.
Amazon पर हमें ये प्रोडक्ट 800 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्टेड नजर आया. बाजार में यह अलग-अलग कीमत में आते हैं. खरीदने से पहले उसके डिस्क्रिप्शन को ध्यान से पढ़ लें.
Amazon, Flipkart के अलावा दूसरे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से इस डिवाइस को खरीदा जा सकता है. ये डिवाइस लोकल मार्केट में भी मिल सकते हैं.
वॉटर लेवल इंडिकेटर और कंट्रोलर डिवाइस को खरीदने से पहले ध्यान रखें कि वह कितने HP की मोटर और किस टाइप के पैनल को सपोर्ट करता है.
कई डिवाइस में यूजर्स को शॉकप्रूफ सेंसर दिए जाते हैं, जो पानी में डूबने के बाद उसमें इलेक्ट्रिसिटी करंट फैलने नहीं देते हैं. यह सेफ्टी के लिए लिहाज से अच्छा फीचर है.
वॉटर लेवल इंडिकेटर और कंट्रोलर डिवाइस के साथ कई ब्रांड जंग फ्री सेंसर उपलब्ध कराते हैं. इससे यह ज्यादा चलते हैं और जंग लगने की वजह से सेंसर भी रियल टाइम जानकारी देते हैं.