999 रुपये का ये प्रोडक्ट झटपट गर्म करेगा पानी, गीजर की जरूरत नहीं 

15 Oct 2023

Aajtak.in

विंटर का सीज़न बहुत ही करीब है और तेज कड़ाके के दिनों में ठंडे पानी में हाथ डालना काफी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको कुछ यूज़फुल आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं. 

इंस्टेंट मिलेगा गर्म पानी 

दरअसल, आज हम एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. जैसे ही नल के टैप को ऑन करेंगे, तो उसमें हमेशा गर्म पानी आएगा. 

नल चलाते ही गर्म पानी 

इसके लिए गीज़र आदि की जरूरत नहीं होगी, ना ही पानी गर्म करने के लिए घंटों का इंतजार करना होगा. यह एक इंस्टैंट काम करने वाला डिवाइस है.  

नहीं होगी गीज़र की जरूरत 

पानी को इंस्टैंट गर्म करने के लिए Instant Electric Water Heater Tap का यूज़ कर सकते हैं. इसे ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हैं. 

क्या है प्रोडक्ट? 

Water Heater Tap को 999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्टेड किया है. यह प्रोडक्ट हमें Amazon पर लिस्टेड नजर आया है.

क्या है कीमत 

Water Heater Tap शॉकप्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो यूजर्स इलेक्ट्रिसिटी के झटके से बचाएगा. यह एक छोटा का प्रोडक्ट है, जिसे नल पर आसानी से फिट किया जा सकेगा.

नहीं लगेगा करंट

Water Heater Tap के अंदर यूजर्स को टैंप्रेचर चेंज का भी ऑप्शन मिलेगा. इससे यूजर्स कम या ज्यादा ठंडा पानी ले सकते हैं. 

सेट कर सकते हैं टैंप्रेचर 

गीज़र का साइज काफी बड़ा होता है, जिसे बाथरूम में लगाने के लिए फांसनर आदि लगवाने पड़ते हैं और कई बार तोड़फोड़ भी होती है.  Water Heater Tap में ये परेशानी नहीं आएगी. 

नहीं होगी तोड़ फोड़ 

Water Heater Tap को खरीदने से पहले उसकी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ लें. सभी चीजों कंडिशन को समझने और उसके इंस्टॉलेशन प्रोसेस को जानने के बाद ही इंस्टॉल करें.

खरीदने से पहले रखें याद