04 Nov 2024
AC की सर्विसिंग के बारे में आपने खूब सुना होगा और कराया भी होगा, लेकिन क्या आपने कभी गीजर की सर्विस की बारे में सुना है.
कड़ाके की सर्दियों से पहले अपने गीज़र की सर्विसिंग करा लें. नहीं तो बड़ा हासदा तक हो सकता है.
सर्दियों में गीजर काफी जरूरी हो जाता है. ऐसे में इसके खराब होने की वजह से आपका बड़े खर्चे का सामना करना पड़ सकता है.
वाटर हीटर में कई कंपोनेंट लगे होते हैं, जिनकी सर्विसिंग अलग -अलग तरीके से होती है. ऐसे में आप एक्सपर्ट से या कंपनी से इसकी सर्विसिंग करा सकते हैं.
गीजर की सर्विसिंग कराने से उसकी लाइफ बढ़ जाती है. ऐसे में आपको नया गीजर खरीदने की जरूरत नहीं होगी.
गीजर की सर्विसिंग कराने से वह स्मूद तरीके से काम करता है. ऐसे में गीज़र चलाने पर आने वाला बिजली का बिल भी कम हो जाता है.
वाटर हीटर में हाई टेंप्रेचर के साथ इलेक्ट्रिसिटी का भी इस्तेमाल होता है. दोनों ही बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए सेफ्टी पर ध्यान दें.
वाटर गीज़र में लीकेज होने पर एक बड़ी समस्या हो सकती है. इसमें करेंट भी लग सकता है, जिसकी वजह से जान तक जा सकती है.
अगर आप गैस से चलने वाला गीजर का इस्तेमाल करते हैं, तो वहां सर्विसिंग की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. कई बार गैस गीजर में फटने के मामले तक सामने आ चुके हैं.