पानी गर्म करने वाली Electric Rod की कीमत में घर ले आएं गीज़र 

22 Nov 2023

Aajtak.in

सर्द मौसम की शुरुआत हो चुकी है. बहुत से लोगों ने घर में पानी को गर्म करना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में आज कुछ सस्ते गीज़र के बारे में बताने जा रहे हैं. 

बदल रहा मौसम 

अधिकतर लोग पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रोड का इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है. आज हम आपको सस्ते इलेक्ट्रिक गीज़र के बारे में बताने जा रहे हैं. 

इलेक्ट्रिक Rod से कई खतरे 

दरअसल, Flipkart, Amazon और क्रोमा जैसे प्लेटफॉर्म पर कुछ छोटे साइज के टैंक गीज़र मौजूद हैं. यह गीज़र 3 लीटर की कैपिसिटी में आते हैं. 

2,000 रुपये से कम में गीज़र 

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर Hindware समेत कई दूसरे ब्रांड के गीज़र मौजूद हैं, जो 1,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं. इसमें ACTIVA, Flipkart SmartBuy और Kenstar  जैसे ब्रांड के नाम हैं.  

कई बड़ी कंपनियों के ऑप्शन 

दरअसल, भारत में ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से लेकर स्थानीय बाजार में गीज़र के कई ऑप्शन मौजूद हैं. 2000 रुपये से कम कीमत के गीज़र को फ्लिपकार्ट, Amazon और Croma आदि से खरीद सकते हैं. 

कहां से खरीदें ? 

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर शॉक प्रूफ और टैंप्रेचर कंट्रोलिंग फीचर के साथ आने वाली हैवेल्स की इलेक्ट्रिक रोड की कीमत 1,675 रुपये है. इसका नाम HAVELLS ZELLA 1500 WATT 1500W है. 

ब्रांडेड इलेक्ट्रिक रोड की कीमत 

अधिकतर लोगों के घर में पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रोड की मदद से पानी गर्म किया जाता है. कई बार इलेक्ट्रिक रोड की वजह से इलेक्ट्रिक शॉक लग जाता है, जिससे जान तक जाने का खतरा रहता है.

जान के लिए भी है खतरनाक

पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रोड या फिर गीज़र खरीदते समय पावर कंजम्पशन को भी ध्यान में रखें. आमतौर पर 1500W की रोड या फिर 2000W के साथ गीज़र आते हैं. 

पावर कंजम्पशन का रखें ध्यान 

अगर आपके घर में बिजली के मीटर पर 2 किलोवाट का लोड सेंशन है, तो उससे कम कंजम्पशन वाला गीज़र या रोड खरीदें. लोड ज्यादा होने पर इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की तरफ से पैनल्टी लगाई जा सकती है.

 सेंशन लोड का रखें ध्यान