कपड़े धोने के काम को वॉशिंग मशीन ने आसान बना दिया है, लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होती है.
लोगों को ना सिर्फ मशीन खरीदने और चलाने पर पैसे खर्च करने होते हैं, बल्कि इसमें खर्च होने वाले पानी का आंदाजा लगाना मुश्किल है.
इतना ही नहीं हमें इसके लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना होता है, जो हमारी स्किन के लिए अच्छे नहीं होते हैं.
इससे कपड़ों का फैब्रिक भी खराब हो जाता है. ऐसे में एक स्टार्टअप ने इसका सामाधान खोजने की अच्छी कोशिश की है.
कंपनी का नाम 80 वॉश है. इसने 80 सेकेंड में कपड़ों को साफ करने वाली वॉशिंग मशीन तैयार की है.
चंडीगढ़ की 80Wash दो प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की कोशिश कर रही है. एक तो ऑटोमेटिक और दूसरी वॉशिंग मशीन्स में खर्च होने वाले पानी और दूसरे डिटर्जेंट के नाम पर इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स की.
इसके लिए रूबल गुप्ता, नितिन कुमार सलूजा और विरेंद्र सिंह ने अपने स्टार्ट 80Wash की शुरुआत की, जो 80 सेकेंड में कपड़ों को साफ कर सकता है.
हालांकि, सफाई का टाइम (स्पिन) कपड़ों और दाग के हिसाब से बढ़ता है. इसमें आप मेटल कंपोनेंट और PPE किट्स को भी साफ कर सकते हैं.
सिंगल साइकिल में आप 80 सेकेंड में लगभग 5 कपड़े आधे कप पानी में धो सकते हैं.