फोन में दिख रहे हैं ये साइन, कभी भी ब्लास्ट हो सकती है बैटरी 

08 Jun 2024

रिचार्जेबल बैटरीज का इस्तेमाल तमाम गैजेट्स में हो रहा है. हाथ में बंधी वॉच से लेकर जेब में पड़े फोन तक में रिचार्जेबल बैटरी लगी है.

तमाम जगहों पर बैटरी हो रही यूज

Credit: AI Image

गर्मी के मौसम में कई बार फोन और लैपटॉप की बैटरी में ब्लास्ट होते देखा गया है. हालांकि, ऐसे मामले बहुत कम होते हैं, लेकिन ऐसा होता है इससे इनकार नहीं कर सकते हैं.

कम होते हैं ऐसे हादसे 

Credit: AI Image

अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें, तो फोन की बैटरी के ब्लास्ट होने का संकेत आपको पहले ही मिल जाएगा.

पहले ही दिखता है साइन

Credit: AI Image

अगर आपका फोन काफी ज्यादा गर्म हो रहा है, तो ये एक वॉर्निंग साइन है. इसकी वजह से बैटरी में धमाका हो सकता है.

ओवरहीट हो रहा है फोन

Credit: AI Image

कई बार आपने देखा होगा कि फोन की बैटरी फूल जाती है. इसकी वजह से डिस्प्ले भी बाहर की ओर आ जाता है. ऐसी स्थिति में आपको तुरंत ही फोन को रिपेयर शॉप पर ले जाना चाहिए. 

बैटरी का फूलना 

Credit: AI Image

अगर आपके डिवाइस से केमिकल या फिर जलने जैसी बदबू आ रही है, तो ये बैटरी के खराब होने का संकेत है. तुरंत ही आपको इसे रिपेयर करना चाहिए.

फोन से आ रही है बदबू 

Credit: AI Image

फोन का ठीक से चार्ज ना होना भी एक खतरे का संकेत है. हालांकि, ये बैटरी के फटने का संकेत तो नहीं होता है, लेकिन आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए. 

नहीं हो रहा सही से चार्ज 

Credit: AI Image

फोन से लिक्विड जैसा बाहर आ रहा है, तो भी आपको सावधान रहना चाहिए. ये बैटरी से तो नहीं निकलता, लेकिन आपके फोन के लिए खतरनाक हो सकता है.

लिक्विड आ रहा बाहर 

Credit: AI Image

अगर आपका डिवाइस बुरी तरह के टूट गया है, तो आपको उसे इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. निश्चित रूप से उस एक्सीडेंट में बैटरी पर असर हुआ होगा, जो खतरनाक हो सकता है.

टूट गया है फोन? 

Credit: AI Image