Apple की वॉर्निंग, iPhone यूजर्स भूलकर भी ना करें ये काम, लाखों रुपये में लग जाएगी आग 

22 Feb 2024

Apple iPhone की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और iPhone को खरीदने के लिए कई लोग 1 लाख रुपये से भी ज्यादा रुपये खर्च करते हैं.

पॉपुलर हैं Apple iPhone

अब Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए जरूरी एडवाइजरी X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की है. ऐसे में  आप अपनी मेहनत की कमाई बरबाद होने से बचा सकते हैं. 

कंपनी ने जारी की एडवाइजरी  

भारत में अगर आपका स्मार्टफोन गीला हो जाता है या फिर पानी में गिर जाता है, तो बहुत से लोग उसे चावल के बीच में या फिर चावल कै पैकेट में रख देते हैं. 

भारतीय करते हैं ये काम 

दरअसल, इंटरनेट पर ढेरों आर्टिकल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्स आदि दी जाती हैं. इनमें दावा किया जाता है कि फोन से एक्स्ट्रा पानी निकल जाएगा और फोन ठीक हो जाएगा. 

इंटरनेट पर ढेरों रिपोर्ट

Apple ने कहा, iPhone यूजर्स ऐसा काम ना करें. कंपनी ने कहा कि चावल के दानें आपका iPhone खराब कर सकते हैं. 

iPhone यूजर्स ना करें ऐसा 

iPhone में अगर Liquid-Detection Alert  नजर आता है, तो फोन को चावल के बीच में ना रखें.

दिख रहा Liquid-Detection 

इसके लिए फोन को थोड़ा झटकें, ताकि उसके अंदर से पानी निकल जाए. इसके बाद ड्राई एरिया में रख दें, जहां एयर फ्लो भी हो. 

नहीं हटा अलर्ट, तब क्या करें? 

iPhone को ड्राई एरिया में सूखने के लिए करीब 30 मिनट तक रखें. इसके बाद उसे  Lightning या USB-C केबल से कनेक्ट करें. 

30 मिनट तक रखें 

30 मिनट के बाद भी लिक्विड का अलर्ट नजर आता है, तो ध्यान रखें कि फोन को ड्राई एरिया में पूरे दिन के लिए रख दें और लिक्विड डिटेक्टर के रिमूव होने का इंतजार करें.

30 मिनट के बाद भी इंताजर