04 Dec 2024
सर्दी ने दस्तक दे दी है और लोग अभी से तैयारी में लग गए हैं. अगर आप भी सर्दियों के लिए एक हीटर खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक नया ऑप्शन लाए हैं.
दरअसल, मार्केट में आपको कई तरह के हीटर का विकल्प मिलता है. आप ऑयल हीटर से लेकर रैडिएंट हीटर तक खरीद सकते हैं.
हालांकि, हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं वो इन सब से थोड़ा अलग है. हम बात कर रहे हैं वॉल माउंटेड हीटर की.
इस तरह के हीटर के विकल्प काफी कम है, लेकिन ऑनलाइन मार्केट प्लेस में आपको कुछ ऑप्शन मिल सकते हैं.
ऐसे हीटर को आप किसी AC यूनिट की तरह दीवार पर टांग सकते हैं. आपको Warmex और WelTherm जैसे ब्रांड्स का विकल्प मिलेगा.
वॉल माउंटेड हीटर की शुरुआत 5 से 6 हजार रुपये से हो जाती है. आप 10 हजार रुपये तक की कीमत पर इन्हें खरीद सकते हैं.
इन हीटर्स के साथ कई सुविधाएं मिलती हैं. इन्हें फ्लोर पर रखना नहीं पड़ता है, बल्कि आप दीवार पर इन्हें AC की लगा सकते हैं.
इसके अलावा हीटर के साथ एक चुनौती बच्चों को लेकर होती है. हमेशा ये डर लगा रहता है कि बच्चे इसे छू ना दें, जो वॉल माउंटेड हीटर के साथ नहीं होगा.
आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इन हीटर्स को खरीद सकते हैं. ऑनलाइन सामान खरीदते हुए आपको उसकी डिटेल्स, रिव्यू और रिटर्न पॉलिसी जरूर चेक करनी चाहिए.