Wakefit ने लॉन्च किया AI कवर, आपके हिसाब से सेट होगा गद्दे का टेम्परेचर

11 Sep 2024

गर्मी में बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि उनके गद्दे गर्म रहते हैं. खासकर फोम वाले गद्दों से काफी ज्यादा गर्मी निकलती है. 

गर्म रहते हैं गद्दे 

इनसे राहत पाने के लिए लोगों को AC चलाकर कमरे के साथ-साथ गद्दों के भी ठंडे होने का इंतजार करना होता है. हालांकि, अब इससे मुक्ति मिल सकती है.

करना होता है ठंडे होने का इंतजार

Wakefit ने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है, जो आपको गद्दों की गर्मी से राहत दिला सकते हैं. इस ब्रांड को आप उनकी मैट्रेस यानी गद्दों के लिए जानते होंगे. 

आया Wakefit का नया प्रोडक्ट

कंपनी ने गद्दों से जुड़ी एक्सेसरीज लॉन्च की है, लेकिन ये AI पावर वाले हैं. ब्रांड ने इन्हें Wakefit Zense के तहत लॉन्च किया है. 

मिलती है AI पावर

इसमें दो प्रोडक्ट्स Regul8 और Track8 मिलते हैं. इन दोनों ही प्रोडक्ट्स को आप बेहतर नींद के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

आएगी बेहतर नींद 

गद्दों को ठंडा रखने के लिए आप Regul8 का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये गर्मियों में गद्दे को ठंडा और सर्दी में गर्म रख सकता है. 

इस प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल 

यहां तक की इसकी मदद से आप आधे गद्दे को अलग टेम्परेचर और आधे गद्दे को अलग टेम्परेचर पर यूज कर सकते हैं. 

मिलेगा अलग-अलग टेम्परेचर 

Regul8 एक इटेलिंजेस कवर है, जिसे आप अपने गद्दे के खोल की तरह यूज कर सकते हैं. इन्हें इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. 

कैसे कर सकते हैं यूज? 

इसके आप Wakefit Zense App से कंट्रोल कर सकते हैं. इसकी कीमत 44,999 रुपये है, जिसे आप 499 रुपये में प्रीबुक कर सकते हैं. 

कितनी कीमत है?