Vodafone Idea ने हाल ही Data Delight ऑफर लॉन्च किया था.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस ऑफर को प्रीपेड टैरिफ हाइक करने के बाद अनाउंस किया गया था.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस ऑफर के तहत 2 GB डेटा का उपयोग फ्री में कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramअगर आप इस डेटा का यूज नहीं करते हैं तो ये अगले महीने के लिए कैरी फॉरवॉर्ड नहीं होगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramअब ऐसे में सवाल उठता है कि आप 2 GB डेटा का उपयोग फ्री में कैसे कर पाएंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramअगर आप Vodafone Idea से 2GB 4G डेटा वाउचर खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 48 रुपये खर्च करने होते हैं.
Pic Credit: imouniroy InstagramData Delights ऑफर के साथ यूजर्स को 2GB डेटा के लिए 48 रुपये खर्च नहीं करने होंगे. ये पूरी तरह से फ्री है.
Pic Credit: imouniroy Instagramबता दें कि the Data Delight ऑफर सभी प्रीपेड प्लान के लिए उपलब्ध नहीं है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकुछ सेलेक्टेड प्रीपेड प्लान के साथ ही ये बेनिफिट दिया जा रहा है.
Pic Credit: imouniroy InstagramVodafone Idea के अनुसार सभी प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत 299 रुपये या उससे ऊपर है वो Vi Hero Unlimited बेनिफिट के साथ आता है.
Pic Credit: imouniroy InstagramVi Hero Unlimited बेनिफिट में वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर, Binge All Night ऑफर और Data Delight ऑफर शामिल हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagram