इस कंपनी ने लॉन्च किया खास प्लान
वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने अपना नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. कंपनी का नया प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स के साथ आता है.
इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली डेटा और SMS बेनिफिट्स को हासिल कर सकते हैं.
Vi रिचार्ज प्लान के लिए आपको 902 रुपये खर्च करने होंगे. इस कीमत पर आपको डेली 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा आपको डेली 100 SMS भी मिलेंगे.
वोडाफोन आइडिया का ये रिचार्ज प्लान कई दूसरे बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को Binge All Night का एक्सेस मिलता है.
यानी आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं, जो आपके प्लान में मिलने वाले डेटा नहीं कटेगा. इसके लिए कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट भी नहीं देनी होगी.
इसके अलावा रिचार्ज प्लान में यूजर्स को विकेंड डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलती है. यानी यूजर्स हर दिन के बचे हुए डेटा को विकेंड पर इस्तेमाल कर सकेंगे.
इन सभी के साथ यूजर्स को Vi Movies and TV का भी एक्सेस मिलता है. प्लान में कंज्यूमर्स को प्रीमियम मूवीज, ओरिजनल्स और दूसरे कंटेंट्स का एक्सेस दिया जा रहा है.
कंपनी इस रिचार्ज प्लान में डेटा डिलाइट का भी ऑफर दे रही है. यानी यूजर्स को हर महीने 2GB का एडिशन डेटा मिलेगा. इसे यूजर्स को Vi App या 121249 पर जाकर क्लेम करना होगा.
वोडाफोन आइडिया लगातार अपने सब्सक्राइबर्स गंवा रहा है. नए सब्सक्राइबर्स को लुभाने के लिए कंपनी लगातार नए प्लान्स लॉन्च कर रही है. ये प्लान भी उसी कड़ी का हिस्सा है.