By: Aajtak.in
सस्ता रिचार्ज प्लान कौन नहीं चाहता, लेकिन अब टेलीकॉम कंपनियों के पोर्टफोलियो में ऐसे प्लान्स कम मिलते हैं. वोडाफोन आइडिया ने एक नया प्लान लॉन्च किया है.
ये प्लान कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें सब्सक्राइबर्स को डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
कंपनी ने 549 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
वोडाफोन आइडिया पूरी वैलिडिटी के लिए 1GB डेटा दे रही है. यानी 180 दिनों के लिए सिर्फ 1GB डेटा मिलेगा.
इसके अलावा कंज्यूमर्स को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. ये प्लान 549 रुपये के टॉकटाइम के साथ आता है.
इसका मतलब है कि आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. इस रिचार्ज प्लान में कोई SMS बेनिफिट्स नहीं मिलता है.
कंपनी इसमें कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं दे रही है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है, जो लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान चाहते हैं.
अगर आप सेकेंडरी सिम के लिए एक सस्ता प्लान चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको 6 महीने की वैलिडिटी मिलेगी.
कंपनी ने इसके अलावा 368 रुपये और 369 रुपये के दो नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया है. दोनों ही प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.