न Jio, न Airtel, ये कंपनी लाई नया प्लान, फ्री मिलेगा Netflix

09 July 2024

Vodafone Idea (Vi) ने भारत में नया प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम RedX 1201 है. इस प्लान में यूजर्स को ढेरों बेनेफिट्स मिलेंगे. इसमें Netflix Basic, Amazon Prime आदि फ्री मिलेंगे. 

Vi लाया नया प्लान

Vi के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और कई हजार SMS एक्सेस करने को मिलेंगे. आइए इसके बारे में जानते हैं.

मिलेंगे ढेरों बेनेफिट्स 

Credit: Credit name

Vi का यह एक पोस्टपेड प्लान है. इसकी कीमत 1201 रुपये है. इसे खास तौर से एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. 

क्या है कीमत?

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कई OTT का एक्सेस मिलेगा. इसमें Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, और Sun NXT जैसे नाम शामिल हैं. 

कई OTT का एक्सेस 

Vi के इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.

Vi देगा कॉलिंग

Vi के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस मिलेगा. ऐसे में यूजर्स बिना किसी रुकावट एंटरटेनमेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

कितना मिलेगा डेटा?

इस प्लान के साथ 7 दिन के लिए इंटरनेशनल रोमिंग फ्री पैक मिलेगा, जिसकी कीमत 2999 रुपये है.

मिलेगा ये फायदा 

Credit: Credit name

इस प्लान के साथ 7 दिन के लिए इंटरनेशनल रोमिंग फ्री पैक मिलेगा, जिसकी कीमत 2999 रुपये है.

मिलेगा ये फायदा 

Vi के इस प्लान में यूजर्स को Airport Lounge का एक्सेस मुफ्त में मिलेगा. एक साल में 4 बार इस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.

Airport Lounge का एक्सेस