By: Aajtak.in
वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी कई तरह की सर्विस ऑफर करती है. ऐसे ही एक सर्विस के लिए Vi ने नया प्लान जोड़ा है.
ये प्लान 6 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को सिर्फ एक सर्विस का एक्सेस मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को 45 रुपये खर्च करने होंगे.
VI का ये प्लान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हैं. इसके लिए आपको प्रीपेड प्लान्स के पेज पर Others ऑप्शन में जाना होगा.
यहां आपको 45 रुपये का रिचार्ज प्लान लिस्ट मिलेगा. ये प्लान 6 महीने के मिस्ड कॉल अलर्ट सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
यानी आपको इसमें फोन पर आने वाली मिस्ड कॉल का अलर्ट मिलेगा. ध्यान रहे कि प्लान के साथ मिलने वाली 180 दिनों की वैलिडिटी सब्सक्रिप्शन की है.
इस रिचार्ज में आपको सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है. यानी इसकी मदद से आप अपने नंबर को एक्टिव नहीं रख सकते हैं. प्लना में कोई अन्य सुविधा नहीं मिलेगी.
ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिनके नंबर पर बहुत कॉल्स आती हैं और वे अक्सर इन कॉल्स को मिस कर देते हैं.
वोडाफोन आइडिया भारतीय टेलीकॉम बाजार में बने रहने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. कंपनी ने हाल में ही 5GB एडिशनल डेटा का ऑफर पेश किया है.
इस ऑफर के तहत यूजर्स को My Vi ऐप से रिचार्ज करने पर एडिशनल डेटा फ्री मिलेगा. कंपनी 199 रुपये से 299 रुपये के बीच के रिचार्ज पर 2GB और उससे ऊपर के रिचार्ज पर 5GB डेटा फ्री दे रही है.