इस कंपनी ने लॉन्च किए 3 नए प्लान्स, 17 रुपये से मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

इस कंपनी ने लॉन्च किए 3 नए प्लान्स, 17 रुपये से मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

By: Aajtak.in

टेलीकॉम सेक्टर में अब तीन ही बड़े प्लेयर्स बचे हैं, जिसमें Vi लगातार अपने सब्सक्राइबर्स खो रहा है. कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम खरीदा तो जरूर, लेकिन अब तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च नहीं की.

5G सर्विस नहीं की लॉन्च

कंपनी टेलीकॉम रेस में बने रहने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. ब्रांड ने तीन नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो अनलिमिटेड डेटा और दूसरे बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

तीन नए प्लान्स लॉन्च

वोडाफोन आइडिया के नए प्लान्स की लिस्ट में- 17 रुपये, 57 रुपये और 1999 रुपये के प्लान शामिल हैं. इन प्लान्स के साथ कंपनी एडिशन बेनिफिट्स भी दे रही है.

कितनी है कीमत? 

सबसे पहले बात करते हैं 17 रुपये के रिचार्ज प्लान की. इसमें यूजर्स को एक दिन यानी 24 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कंपनी अनलिमिटेड डेटा फ्री दे रही है.

17 रुपये में क्या मिलेगा? 

हालांकि इस प्लान में यूजर्स को SMS या दूसरी कोई सर्विस नहीं मिलेगी. यानी अगर आपको कॉलिंग या SMS की सर्विस चाहिए, तो आपको दूसरा प्लान खरीदना होगा.

नहीं मिलेंगी ये सर्विसेस

लिस्ट में दूसरा प्लान 57 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 7 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, लेकिन कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी. ये प्लान भी नाइट डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है.

57 रुपये के प्लान में क्या है? 

तीसरा प्लान 1999 रुपये का है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 SMS मिलते हैं. ये प्लान 250 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

 1999 रुपये में क्या मिलेगा?

यानी Vi के दो प्लान्स में आपको सिर्फ डेटा मिलेगा, जबकि 1999 रुपये का प्लान वैलिडिटी, डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों ही सर्विसेस के साथ आता है.

तीनों प्लान हैं खास

इसके अलावा कंपनी ने हाल में लॉन्च किए 549 रुपये के रिचार्ज प्लान को डिस्कंटीन्यू कर दिया है, जो 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

बंद कर दिया ये प्लान