क्या आपका टेलीकॉम ऑपरेटर आपको फ्री डेटा और कॉलिंग मिनट्स की सुविधा देता है? वोडाफोन आइडिया यानी Vi ऐसा कर रहा है. ये ऑफर सभी को नहीं मिल रहा.
Pic Credit: Getty Imagesकंपनी चुनिंदा यूजर्स को ये ऑफर दे रही है. टेलीकॉम टॉक की मानें तो ये ऑफर चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesजिन यूजर्स ने लंबे समय से रिचार्ज नहीं किया, उन्हें ये ऑफर मिल रहा.
Pic Credit: Getty Imagesयानी जिन लोगों ने अपने सिम कार्ड को रिचार्ज नहीं किया, लेकिन किसी वजह से दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट नहीं किया, उन्हें ये बेनिफिट मिल रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesकंपनी अपने यूजर्स को सिम पोर्ट करने से रोकना चाहती है, इसलिए ये ऑफर दे रही है.
Pic Credit: Getty Imagesहालांकि, ये ऑफर किन यूजर्स को मिलेगा और कैसे मिलेगा, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.
Pic Credit: Getty Imagesभारतीय टेलीकॉम सेक्टर में वोडाफोन आइडिया बने रहने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesये ऑफर भी कंपनी की उसी कोशिश का हिस्सा है, जिसके जरिए उसके कंज्यूमर्स दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट नहीं करें.
Pic Credit: Getty Imagesअगर आप भी वोडाफोन आइडिया यूजर हैं, तो चेक करें. शायद कंपनी ने आपको भी ये ऑफर दिया हो.
Pic Credit: Getty Images