19 January 2023 By: Aajtak

इस कंपनी ने निकाला गजब ऑफर, फ्री दे रही डेटा और कॉलिंग मिनट

फ्री मिल रहा डेटा!

क्या आपका टेलीकॉम ऑपरेटर आपको फ्री डेटा और कॉलिंग मिनट्स की सुविधा देता है? वोडाफोन आइडिया यानी Vi ऐसा कर रहा है. ये ऑफर सभी को नहीं मिल रहा. 

Pic Credit: Getty Images

किसे मिल रहा ऑफर?

कंपनी चुनिंदा यूजर्स को ये ऑफर दे रही है. टेलीकॉम टॉक की मानें तो ये ऑफर चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा है.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

जिन यूजर्स ने लंबे समय से रिचार्ज नहीं किया, उन्हें ये ऑफर मिल रहा.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

यानी जिन लोगों ने अपने सिम कार्ड को रिचार्ज नहीं किया, लेकिन किसी वजह से दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट नहीं किया, उन्हें ये बेनिफिट मिल रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

कंपनी अपने यूजर्स को सिम पोर्ट करने से रोकना चाहती है, इसलिए ये ऑफर दे रही है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

हालांकि, ये ऑफर किन यूजर्स को मिलेगा और कैसे मिलेगा, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में वोडाफोन आइडिया बने रहने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

ये ऑफर भी कंपनी की उसी कोशिश का हिस्सा है, जिसके जरिए उसके कंज्यूमर्स दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट नहीं करें.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

अगर आप भी वोडाफोन आइडिया यूजर हैं, तो चेक करें. शायद कंपनी ने आपको भी ये ऑफर दिया हो.

Pic Credit: Getty Images