TRAI का ऑर्डर और Vi ने लॉन्च किए दो नए रिचार्ज, मिलेगी कॉलिंग और SMS

27 jan 2025

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के ऑर्डर के बाद अब Vi ने भी अपने दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. 

Vi लाया नए प्लान्स 

Credit: Getty

Vi ने कॉलिंग और SMS वाले दो रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत 470 और 1849 रुपये है.

कॉलिंग और SMS का फायदा 

Credit: Getty

Vi के ये दोनों रिचार्ज प्लान्स ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड हैं. जहां कीमत के साथ बेनिफिट्स के बारे में बताया है. 

ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड 

Credit: Reuters

Vi का 470 रुपये का रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है. इसमें लोकल और STD कॉल मिलती है.

470 रुपये का प्लान्स 

Credit: Reuters

470 रुपये का रिचार्ज प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. एक बार के रिचार्ज में करीब 3 महीने की छुट्टी मिलेगी. 

कितने दिन की वैलिडिटी?

Credit: Reuters

Vi के 470 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को 900SMS का एक्सेस मिलता है. 

इतने मिलेंगे SMS 

Credit: Reuters

Vi के 1849 रुपये रिचार्ज प्लान में 365 दिन यानी पूरे साल की वैलिडिटी मिलती है. 

Vi का 1849 रुपये वाला प्लान

Credit: AFP

Vi के 1849 रुपये रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसमें 3600SMS मिलेंगे.  

मिलेगी कॉलिंग 

TRAI ने मैंडेट जारी कर टेलीकॉम कंपनियों से सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान लॉन्च करने को कहा था.

क्या था TRAI का ऑर्डर?