smartphone unsplash 10

इस कंपनी ने लॉन्च किया 23 रुपये का नया रिचार्ज प्लान, जानिए क्या मिलेगा

AT SVG latest 1

25 Nov 2023

smartphone unsplash 8

वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया ऑप्शन जोड़ दिया है. ये प्लान 23 रुपये का है.  इसमें यूजर्स को डेटा बेनिफिट मिलता है.

Vi का नया रिचार्ज प्लान

smartphone unsplash 5

वोडाफोन आइडिया मार्केट में वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. कभी इस टेलीकॉम ऑपरेटर्स की यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा थी, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

वापसी की कोशिश 

smartphone unsplash 7

अब इस पोर्टफोलियो में कंपनी ने 23 रुपये का नया प्लान जोड़ा है. ये एक डेटा वाउचर है और इसमें आपको कोई वैलिडिटी नहीं मिलती है.

23 रुपये का नया प्लान 

smartphone unsplash 6

इस प्लान के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. इस रिचार्ज प्लान में कंपनी 1.2GB डेटा दे रही है, जिसे आप 1 दिन के लिए यूज कर सकते हैं. 

कितना डेटा मिलेगा? 

smartphone unsplash 4

हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में 19 रुपये का प्लान पहले से मौजूद है, जो 1GB डेटा के साथ आता है. अगर आप सिर्फ 200MB एक्स्ट्रा डेटा चाहते हैं, तो 23 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं. 

किन लोगों के लिए है ये प्लान? 

smartphone unsplash 3

कंपनी ने साफ बताया है कि इस प्लान का बेनिफिट 12AM पर खत्म हो जाएगा. अगर आपने तय वक्त में डेटा यूज नहीं किया, तो आपका ये डेटा बेकार हो जाएगा. 

बेकार हो जाएगा डेटा

cropped smartphone hack unsplash new

VI के रिचार्ज पोर्टफोलियो में 24 रुपये का भी एक प्लान आता है. ये एक अनलिमिटेड प्लान है, जिसमें यूजर्स को एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है. 

अनलिमिटेड डेटा मिलेगा

Smartphone Unsplash New

वहीं अगर आपको ज्यादा डेटा वाला प्लान चाहिए, तो कंपनी के पास दूसरे डेटा वाउचर का भी ऑप्शन है. कंपनी 6GB डेटा के लिए 49 रुपये का प्लान ऑफर करती है. 

49 रुपये का प्लान

smartphone data saving tips

वोडाफोन आइडिया के पोर्टफोलियो में आपको कई तरह के डेटा वाउचर मिल जाते हैं. इसमें ज्यादा वैलिडिटी के लिए निश्चित डेटा से लेकर एक दिन के लिए डेटा तक का ऑप्शन मिलता है.

कई ऑप्शन मिलते हैं