वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया ऑप्शन जोड़ दिया है. ये प्लान 23 रुपये का है. इसमें यूजर्स को डेटा बेनिफिट मिलता है.
वोडाफोन आइडिया मार्केट में वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. कभी इस टेलीकॉम ऑपरेटर्स की यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा थी, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
अब इस पोर्टफोलियो में कंपनी ने 23 रुपये का नया प्लान जोड़ा है. ये एक डेटा वाउचर है और इसमें आपको कोई वैलिडिटी नहीं मिलती है.
इस प्लान के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. इस रिचार्ज प्लान में कंपनी 1.2GB डेटा दे रही है, जिसे आप 1 दिन के लिए यूज कर सकते हैं.
हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में 19 रुपये का प्लान पहले से मौजूद है, जो 1GB डेटा के साथ आता है. अगर आप सिर्फ 200MB एक्स्ट्रा डेटा चाहते हैं, तो 23 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं.
कंपनी ने साफ बताया है कि इस प्लान का बेनिफिट 12AM पर खत्म हो जाएगा. अगर आपने तय वक्त में डेटा यूज नहीं किया, तो आपका ये डेटा बेकार हो जाएगा.
VI के रिचार्ज पोर्टफोलियो में 24 रुपये का भी एक प्लान आता है. ये एक अनलिमिटेड प्लान है, जिसमें यूजर्स को एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है.
वहीं अगर आपको ज्यादा डेटा वाला प्लान चाहिए, तो कंपनी के पास दूसरे डेटा वाउचर का भी ऑप्शन है. कंपनी 6GB डेटा के लिए 49 रुपये का प्लान ऑफर करती है.
वोडाफोन आइडिया के पोर्टफोलियो में आपको कई तरह के डेटा वाउचर मिल जाते हैं. इसमें ज्यादा वैलिडिटी के लिए निश्चित डेटा से लेकर एक दिन के लिए डेटा तक का ऑप्शन मिलता है.