Vivo Y12G: 10990 रुपये में नया फोन

August 05, 2021 By Saket Singh Baghel

Vivo Y12G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

Vivo Y12G की कीमत भारत में 10,990 रुपये रखी गई है. 

ये कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है.

इसे येलो, एक्वा और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

इसे Vivo की भारतीय साइट से खरीदा जा सकता है. 

Vivo Y12G एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर चलता है. 

फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है.

इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें