सस्ता मिल रहा Vivo का ये फोन, सेव कर सकेंगे 8500 

ये होगी नई कीमत  

17 Aug 2023

Aajtak.in

Vivo ने भारतीय बाजार में हाल ही में प्रीमियम ग्रेड की सीरीज Vivo X90 को लॉन्च किया था. इस सीरीज का एक फोन Vivo X90 है, जो कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है. इस फोन पर 8500 रुपये तक का इंस्टैंड डिस्काउंट मिल रहा है.  

Vivo सस्ता दे रहा ये फोन

इसमें कर्व्ड डिस्प्ले, बैक पैनल पर आकर्षक सर्कुलर कैमरा सेटअप और छोटे पंच होल का इस्तेमाल किया है. इसमें ZEISS ब्रांडिंग का कैमरा दिया है.

मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट Vivo X90 8GB+256GB Asteroid Black वेरिएंट 59,999 रुपये में लिस्टेड है. ऑफिशियल वेबसाइट पर ही इस फोन पर कुछ शर्तों के साथ 8500 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है. 

क्या है डील 

Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह डिस्काउंट 31 अगस्त 2023 तक वैलिड है. 

कब तक है ऑफर 

यह डिस्काउंट HDFC/ICICI Credit एंड Debit Card पर उपलब्ध है. डिस्काउंट के बाद ये कीमत 51499 रुपये हो सकती है. इसमें कई शर्त हैं, जिन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते  हैं. 

इन बैंक पर ऑफर 

Vivo X90 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.78 inch का Full HD+ डिस्प्ले दिया है. इसमें AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है.

Vivo X90 के स्पेसिफिकेशन 

Vivo X90 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP OIS है. सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है.

Vivo X90 का कैमरा सेटअप 

वीवो के इस हैंडसेट में Dimensity 9200 प्रोसेसर और V2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ 8GB Ram, 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 

Vivo X90  का प्रोसेसर 

Vivo के इस मोबाइल फोन में 4810 mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए 120W का फास्ट चार्जर दिया है. यह चार्जर मोबाइल कम समय में चार्ज करने में मदद करता है. 

बैटरी और फास्ट चार्जर