Vivo के पोर्टफोलियों में कई स्मार्टफोन हैं, जो अलग-अलग फीचर्स और प्राइस सेगमेंट में आते हैं. आज हम Vivo V29 Pro पर मिलने वाली खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
Vivo V29 Pro 5G प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाला फोन है. इसमें कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. आइए इस पर मिलने वाली डील्स के बारे में जानते हैं.
Flipkart पर Vivo V29 Pro लिस्टेड है, जिस पर 3,000 रुपये तक सेव करने का मौका मिल रहा है. यह एक बैंक ऑफर है, जिसके लिए चुनिंदा बैंक के कार्ड यूज़ करने होंगे.
Vivo V29 Pro के 8 GB RAM वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. इस पर 3,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद यह कीमत कम हो जाएगी. आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
Vivo V29 Pro में 6.78 inch Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है. यह एक कर्व्ड डिस्प्ले है, इसमें सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच होल कटआउट है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.
Vivo V29 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा है.12 MP का सेकेंडरी और 8MP का तीसरा सेंसर है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है. यह f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.
Vivo V29 Pro में 4600mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि 10 मिनट में 1-50 परसेंट चार्ज हो जाता है.
वीवो के इस हैंडसेट में Mediatek Dimensity 8200 (4 nm) चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ 8GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.