Vivo V29 offers

Vivo के 5G फोन पर मिल रहा डिस्काउंट, इसमें है 50MP कैमरा, कर्व्ड डिस्प्ले और बहुत कुछ 

AT SVG latest 1

05 Jan 2024

vivo V29 Price

Vivo के पोर्टफोलियों में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. इनमें से एक फोन Vio V29 है, जिस पर खास डिस्काउंट मिल रहा है.

Vivo के फोन पर डिस्काउंट 

vivo V29 Price

Vio V29 एक 5G स्मार्टफोन है, जो कई प्रीमियम फीचर्स और डिजाइन के साथ आता है. इसमें रियर पैनल पर Aura Light दी गई है. आइए इस फोन के फीचर्स, कैमरा और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं. 

सस्ता मिल रहा ये 5G फोन

Vivo V29 Price and offers

Vio V29 पर बैंक ऑफर्स मिल रहा है, जो 31 जनवरी तक जारी रहेगा. इस बैंक ऑफर्स के तहत यूजर्स को Vio V29 पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए HDFC/ICICI Credit & Debit कार्ड यूज करने होंगे. 

 इतने हजार रुपये की होगी बचत

Vivo V29 Price and offers

Vio V29 8GB+128GB की कीमत वीवो इंडिया की वेबसाइट पर 32999 रुपये है. इस पर अधिकतम 2500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. 

Vio V29 की कीमत

Vio V29 Price

Vio V29 में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा. यह एक कर्व्ड डिस्प्ले है, जो इसमें प्रीमियम फील देती है.

Vio V29 का डिस्प्ले

vivo V29 camera

Vio V29 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो OIS के साथ आता है. सेकेंडरी  8 MP wide-angle और तीसरा 2 MP bokeh सेंसर है. 

Vio V29 का कैमरा सेटअप  

Vivo V29 offers

Vivo के इस फोन में Aura Light का यूज़ किया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इस लाइट की मदद से कम रोशनी में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. 

इसमें है Aura Light 

Vivo V29 Price and offers

वीवो के इस हैंडसेट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है. फ्रंट और रियर कैमरे के लिए कई मोड्स दिए गए हैं. 

50MP का सेल्फी कैमरा 

Vio V29 Price

Vio V29 में 4600mAh की बैटरी दी है, जो 80W के फास्ट चार्जर के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी सिर्फ 18 मिनट में 1-50 पर्सेंट चार्ज हो जाती है. 

Vio V29 की बैटरी, फास्ट चार्जर