Low Battery! खत्म होगी चार्जिंग की चिंता, मार्केट में आ रहे ऐसे स्मार्टफोन्स

04 Apr 2025

स्मार्टफोन्स के साथ बार-बार चार्जिंग एक बड़ी चुनौती बनी रहती है. कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी फोन की बैटरी बहुत कम चलती है. 

बार-बार चार्ज करना पड़ता है फोन

ऐसे लोगों के लिए जल्द ही मार्केट में कई ऐसे ऑप्शन आने वाले हैं, जिसमें बड़ी बैटरी मिलेगी. हम बात कर रहे हैं बड़ी बैटरी वाले फोन्स की. 

आने वाले हैं गेम चेंजर्स 

वीवो ने हाल में ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज किया है, जो 7300mAh की बैटरी के साथ आएगा. ऐसा ही एक फोन iQOO भी लेकर आ रहा है. 

हाल में किया है टीज 

वहीं Honor ने भी चीनी मार्केट में 8000mAh वाले एक फोन का ऐलान किया है. उम्मीद है कि भारतीय बाजार में भी कंपनी इस फोन को लॉन्च करेगी. 

8000mAh की बैटरी 

ऐसा नहीं है कि स्मार्टफोन ब्रांड्स बड़ी बैटरी अब तक नहीं देते थे. पहले भी सैमसंग 7000mAh की बैटरी वाला फोन लॉन्च कर चुका है. 

पहले भी आते थे ऐसे फोन 

इन फोन्स के साथ एक बड़ी दिक्कत इनका वेट होता था. बड़ी बैटरी का सीधा मतलब हैवी और बल्की फोन हुआ करते थे, लेकिन अब ये कहानी बदल रही है. 

वजन था एक बड़ी चुनौती 

इसकी वजह सिलिकॉन कार्बन बैटरी है. ये बैटरी लिथियम आयन बैटरी के मुकाबले बेहतर है, जो लंबे समय से मोबाइल फोन्स और दूसरे गैजेट्स में यूज होती आ रही है. 

Si-C बैटरी का है कमाल 

दोनों बैटरी कई मायनों में एक जैसी हैं. दोनों में ही कैथोड के लिए लिथियम का इस्तेमाल होता है. अंतर एनोड का होता है, जिसमें कार्बन सिलिकॉन का कंपोजिट इस्तेमाल होता है.

क्या है दोनों में अंतर? 

सिलिकॉन कार्बन कंपोजिट की वजह से ज्यादा एनर्जी को स्टोर किया जा सकता है. यही वजह है अब बड़ी बैटरी वाले पतले फोन्स लॉन्च हो रहे हैं. 

क्यों इस माना जा रहा बेहतर?