Diwali Offer: 101 रुपये देकर घर लाएं 5G फोन, इस कंपनी ने निकाला ऑफर

07 Nov 2023

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Vivo के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. दिवाली ऑफर के तहत कंपनी अपने कई फोन्स पर डिस्काउंट दे रही है. 

Vivo का दिवाली ऑफर 

Vivo ने अपनी X, V और Y-सीरीज पर डिस्काउंट का ऐलान किया है. इसके तहत आप Vivo X90 सीरीज, Vivo V29 सीरीज और दूसरे फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. 

किन फोन्स पर है ऑफर? 

इन ऑफर्स की शुरुआत 1 नवंबर से हुई है. X, Y और V सीरीज के स्मार्टफोन्स को आप रिटेल पार्टनर स्टोर और दूसरे प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. 

कब से शुरू हुई है सेल?

इस ऑफर के तहत यूजर्स को 10 हजार रुपये तक का कैशबैक Vivo X90 सीरीज पर मिल रहा है. वहीं Vivo V29 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 

10 हजार का डिस्काउंट 

ये ऑफर ICICI बैंक, SBI कार्ड, HSBC, Yes Bank, बैंड ऑफ बड़ौदा, IDFC First बैंक और One Card पर मिल रहा है.

किस बैंक पर है ऑफर? 

दिवाली ऑफर के तहत यूजर्स X और V सीरीज के फोन्स को 101 रुपये देकर EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 8 हजार तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है. 

101 रुपये में खरीदें फोन! 

Y-सीरीज के स्मार्टफोन्स पर भी ऑफर मिल रहा है. आप 2500 रुपये तक की छूट हाल में लॉन्च हुए Vivo Y200 5G पर हासिल कर सकते हैं. 

2500 की छूट 

वहीं कंपनी 1000 रुपये का डिस्काउंट Vivo Y56 स्मार्टफोन पर दे रही है. आपको 40 परसेंट तक के डिस्काउंट पर Vivo V-Shield प्लान्स मिल जाएंगे. 

इस फोन पर भी है ऑफर 

बता दें कि इन ऑफर्स का फायदा 15 नवंबर तक ही मिलेगा. वीवो Y-सीरीज के फोन्स को भी आप 101 रुपये देकर EMI पर खरीद सकते हैं.

कब मिलेगा ऑफर?