21 May 2024
विराट कोहली ने बीते साल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल मैच में जब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था, तब उनके हाथ का बैंड काफी चर्चा में रहा था. इस बैंड को आप फ्री में ले सकते हैं.
विराट कोहली के हाथ में बंधा ये बैंड WHOOP 4.0 Band है. अभी तक ये बैंड भारत में उपलब्ध नहीं था, लेकिन WHOOP के फाउंडर और CEO ने सोमवार को ऐलान किया कि WHOOP अब भारत में उपलब्ध हैं.
आज आपको WHOOP Band को फ्री में पाने का तरीका बताने जा रहे हैं. WHOOP वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस बैंड को 1 महीने के लिए फ्री में यूज़ कर सकते हैं.
WHOOP की तरफ से अपने इस बैंड का 1 महीने का मुफ्त ट्रायल दिया जाता है. इस ट्रायल के दौरान WHOOP 4.0 Band के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
WHOOP वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, ट्रायल के तहत यूजर्स को WHOOP डिवाइस, Onyx SuperKnit Band, वायरलेस और वॉटरप्रूफ बैटरी पैक. इसके साथ App का फुल एक्सेस मिलेगा.
फ्री ट्रायल के लिए यूजर्स को Sign-Up करना होगा. इसके बाद यूजर्स को WHOOP 4.0 डिवाइस, ब्रांड न्यू SuperKnit band और wireless बैटरी पैक को भेजा जाएगा.
एक बार WHOOP 4.0 डिवाइस मिलने के बाद यूजर्स को WHOOP App डाउनलोड करना होगा. डिवाइस पर बैटरी लगानी होगी. इसके बाद इंस्ट्रक्शन फॉलो करें, उसके बाद WHOOP डिवाइस काम करना शुरू कर देगा.
WHOOP Band हार्ट रेट वेरिएब्लिटी को मेजर करता है कि सोने के दौरान आपके दिल की धड़कन कैसे बदलती है.
इसके अलावा यह स्लीप परफोर्मेंस, कैलोरी, एवरेज हार्ट रेट, Respiratory Rate को भी मेज़र करता है. एक्युरेसी पर ध्यान देता है.
WHOOP 4.0 के लिए यूजर्स को मेंबरिशिप लेनी होती है. एक साल के लिए 22500 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि 2 साल का भी प्लान है. ट्रायल खत्म होने के बाद ऑटोमैटिक मेंबरशिप प्लान शुरू हो जाएगा.