भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. बहुत से लोग उनकी फिटनेस से लेकर उनके गैजेट तक को पसंद करते हैं.
दरअसल, क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली सफर के दौरान किस इयरबड्स का यूज़ करते हैं. दरअसल, इस साल विराट कोहली एक इयरबड्स के साथ स्पॉट किए जा चुके हैं.
दरअसल, अगस्त महीने में विराट कोहली Apple के ईयरबड्स का यूज़ करते नजर आए थे. हालांकि ये इयरबड्स AirPods Pro और Apple AirPods Max नहीं हैं.
दरअसल, इस साल अगस्त में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विराट कोहली Beats Powerbeats Pro TWS इयरबड्स का यूज़ करते हुए नजर आए थे. हालांकि ये इंडिया में उपलब्ध नहीं है.
Beats Powerbeats Pro की कीमत 249.95 अमेरिकी डॉलर है. भारतीय करेंसी में यह कीमत करीब 20 हजार रुपये है.
ये इयरबड्स स्पेशल एडजेस्टेबल और सिक्योर फिट इयर हुक्स के साथ आते हैं. अलग-अलग एक्टिविटी के दौरान इन हुक्स को एडजेस्ट किया जा सकता है.
विराट कोहली वाले ये इयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इसे पसीने और पानी से खराब होने से बचाती है. इसे वर्कआउट के दौरान भी आसानी से यूज़ कर सकते हैं.
Apple ने साल 2014 में Beats का करीब 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया था.
इस ब्रांड की शुरुआत संगीत जगत के दिग्गज जिमी इओवाइन और डॉ. ड्रे ने की थी. यह ब्रांड सिर्फ 5 सालों में काफी पॉपुलर हो गया था.