01 July 2024
Credit: X platform
T20 World Cup में जीत के बाद टीम इंडिया से लेकर हर एक भारतीय एक जीत का जश्न मना रहा है. इसी बीच विराट कोहली का फोन स्पॉट हुआ.
Credit: : X platform/@EllinaFox
जीत के बाद विराट कोहली वीडियो कॉल करते नजर आए. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि वे अपने परिवार से बातचीत कर रहे थे.
Credit: : X platform/@EllinaFox
इस मूमेंट के दौरान विराट कोहली का फोन नजर आया, जो असल में iPhone 15 Pro सीरीज का हिस्सा है. यह मोबाइल Apple का लेटेस्ट आईफोन है.
Credit: : X platform/@EllinaFox
विराट कोहली के हाथ में नजर आने वाला यह iPhone 15 Pro है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है.
iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है. इसमें 128Gb स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. 1TB वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है.
iPhone 15 Pro में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है, जिसका 88.2 पर्सेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass दिया है.
iPhone 15 Pro में Apple A17 Pro (3 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो स्मूद एक्सपीरियंस देता है.
विराट कोहली के हाथ में नजर आने वाले फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. अन्य कैमरे 12MP-12MP के हैं.
iPhone 15 Pro में 12 MP का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है. यह कैमरा HDR और Cinematic mode के साथ आता है.