AI ने बनाया Virat Kohli का ऐसा अवतार

बड़े-बड़े स्टार हो सकते हैं फेल!

11 July 2023

Aajtak.in

Virat kohli का क्रिकेट के ग्राउंड पर जलवा सभी लोग देख चुके हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वे अगर क्रिकेटर नहीं बनते तो उनका लुक कैसा होता?

Virat kohli की दमदार फोटोज 

Virat kohli  की अलग-अलग लुक्स वाली कुछ फोटो सामने आई हैं, जो AI ने बनाई हैं. इसमें वे शेफ, विलेन, साइंटिस्ट और म्यूजिक कॉन्सर्ट में गिटार बताते नजर आ रहे हैं. 

सामने आया अलग-अलग लुक 

Virat kohli की ये फोटो AI द्वारा जनरेट की हैं और इन फोटोज को इंस्टाग्राम यूजर्स Wild. Trance ने शेयर की है. इन फोटोज को Midjourney Ai से बनाया है. 

इंस्टा यूजर्स ने की शेयर 

इन फोटोज को देखकर लगता है कि वे अभिनेता बनते या फिर इन अलग-अलग प्रोफेशन में जाते, तो कैसे लगते.

एक्टर या दूसरे प्रोफेशन में होते 

अगर उन्हें बाहुबली जैसी किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलता, तो उनका लुक कुछ ऐसा हो सकता था. 

बाहुबली फिल्म में ऐसे दिखते 

यह फोटो भी इंस्टाग्राम यूजर्स ने शेयर की है. इसमें विराट कोहली एक शेफ के कपड़ों में हैं और किचन में नजर आ रहे हैं. 

शेफ लुक में ऐसे लगते 

इस फोटो मे उनका लुक एक विलेन वाला नजर आ रहा है, जो कई फिल्मों के लिए सूट कर सकता है.

विलेन वाला लुक 

विराट कोहली सिंगर या म्यूजिशियन बनते तो उनका लुक कुछ ऐसा हो सकता था. उनका ये लुक काफी आकर्षक लग रहा है. 

सिंगर या म्यूजिशियन 

विराट कोहली अगर साइंटिस्ट बनते या फिर किसी लैब में शोध करते तो उनका लुक कुछ ऐसा नजर आता. 

साइंटिस्ट वाला लुक 

विराट कोहली अगर एस्ट्रोनोट बनते तो वे कुछ ऐसे नजर आ सकते थे. ये सभी फोटो इंस्टाग्राम से ली हैं.

अगर बनते एस्ट्रोनोट