सबसे ज़्यादा ये ऐप यूज़ करते हैं Virat Kohli, बताया कितने घंटे चलाते हैं फ़ोन

14 Feb 2024

विराट कोहली ने अपने फोन और फेवरेट ऐप को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वो अपना फोन दिन में कितने देर यूज करते हैं.

विराट ने किया खुलासा 

hustlewithritik नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने विराट कोहली से बातचीत का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट ने अपने फोन यूज के बारे में बताया है. 

सामने आया वीडियो 

उन्होंने बताया है कि वो पूरे दिन में सिर्फ 1 से डेढ़ घंटे ही फोन यूज करते हैं. वो भी एक बार में नहीं बल्कि दिन में कई बार यूज करने के बाद ये उनका फोन यूज है. 

कितने देर यूज करते हैं फोन?

इसके अलावा उन्होंने अपने पसंदीदा ऐप के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि उनका फेवरेट ऐप YouTube है, क्योंकि उन्हें गाने सुनना पसंद है. 

कौन-सा ऐप है फेवरेट? 

हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया है कि वो गाने YouTube पर सुनते हैं या फिर YouTube Music पर. हालांकि, YouTube यूज करने के बाद भी उनका स्क्रीन टाइम बहुत कम है.

बहुत कम है स्क्रीन टाइम

आप भी अपना स्क्रीन टाइम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और Digital Wellbeing पर क्लिक करना होगा. यहां आपको स्क्रीन टाइम मिल जाएगा.

ऐसे चेक करें स्क्रीन टाइम

दुनियाभर में आम लोग फोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो औसतन यूजर्स एक दिन में लगभग 7 घंटे फोन यूज करते हैं. 

कितना है एवरेज स्क्रीन टाइम? 

खासकर युवाओं में स्क्रीन टाइम काफी ज्यादा है. शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट के आने के बाद लोगों के फोन यूज करने का तरीका काफी बदल गया है. 

शॉर्ट वीडियो है वजह? 

पहले के मुकाबले लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर अब ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. रील्स और शॉर्ट्स काफी एडिक्टिव हैं. 

लोगों को पड़ रही आदत