IPL में विराट कोहली चलाते दिखे ये फोन, वायरल हुआ वीडियो, ये है मोबाइल की कीमत

26 Mar 2024

IPL में विराट कोहली की काफी चर्चा हो रही है. वे एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ वे अपने परिवार को भी इंपोर्टेंस देते हैं. 

IPL में विराट कोहली

क्रिकेट के मैदान पर रहते हुए विराट कोहली कई बार अपने परिवार के साथ खुशियां शेयर करते नजर आते हैं. अब एक ऐसा ही मूमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

वायरल हुआ वीडियो 

वायरल वीडियो में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वीडियो कॉल पर जीत का जश्न मनाते दिखे. इस दौरान उनके हाथ में एक फोन भी दिखा.

जीत के जश्न में दिखे विराट  

विराट कोहली की फैन फैलॉइंग किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में बहुत से फैन हैं, जो जानना चाहते हैं कि विराट कोहली किस फोन का यूज़ करते हैं.

कौन सा फोन चलाते हैं विराट? 

इस वीडियो में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराने के बाद विराट कोहली वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं और पत्नी संग खुशी शेयर कर रहे हैं.

अनुष्का और बच्चों संग चैट 

विराट कोहली जिस हैंडसेट से वीडियो कॉल रहे हैं, उसको ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वह iPhone है और उसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 

विराट के पास iPhone

ऐसे में यह हैंडसेट iPhone 15 Pro या फिर iPhone 14 Pro हो सकता है. हालांकि इसके iPhone 15 Pro होने की ज्यादा संभावना है. हम इसको कंफर्म नहीं करते हैं कि यह विराट का अपना फोन है. 

कौन सा iPhone चलाते दिखे?

iPhone 15 Pro सीरीज में दो हैंडसेट आते हैं, जिनके नाम iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हैं. दोनों हैंडसेट में बड़ा अंतर डिस्प्ले साइज का है.

iPhone 15 Pro सीरीज 

iPhone 15 Pro  की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है, जिसमें 1TB वेरिएंट आता है.

iPhone 15 Pro की कीमत

iPhone 15 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये है, जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. वहीं 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये है.

15 Pro Max की कीमत