अगर रॉकस्टार, साइंटिस्ट या सेना में जवान होते Virat Kohli, तो ऐसा होता लुक

17 Nov 2023

Aajtak.in

ICC World Cup 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को है. सेमी फाइनल के मैच में विराट कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ते हुए वनडे के 50 शतक पूरे किए.

कोहली ने बनाया रिकॉर्ड 

क्या आपने सोचा है कि विराट कोहली अगर क्रिकेटर नहीं होते, तो उनका कैसा लुक होता. दरअसल, आज हम आपको विराट कोहली की ऐसी फोटो दिखाने जा रहे हैं, जो उनके अलग-अलग लुक्स को प्रजेंट करती हैं. 

अगर सुपर स्टार होते कोहली 

विराट कोहली अगर रॉक स्टार होते, तो उनका लुक कुछ ऐसा होता. इस फोटो में वे गिटार प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं.  

रॉकस्टार होते विराट कोहली? 

विराट कोहली अगर सेना में जवान होते,  तो उनका लुक कुछ ऐसा हो सकता था. यह फोटो एक वॉर की सिचुएशन दिखाती है.

भारतीय सेना में जवान 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में विराट कोहली का शेफ वाला लुक दिखाया है. 

मास्टर शेफ वाला लुक 

AI जनरेटेड फोटो में विराट कोहली का गैंगस्टर वाला लुक दिखाया. इस फोटो में उनके हाथ पर कई टैटू भी हैं. 

विराट कोहली का गैंगस्टर लुक 

विराट कोहली बल्लेबाज की जगह अगर साइंटिस्ट होते, तो उनका लुक कुछ ऐसा होता.

साइंटिस्ट होते विराट कोहली? 

विराट कोहली अगर एस्ट्रोनॉट होते, तो उनका लुक फोटो में दिखाया है. इसमें वे एक मिशन पर नज़र आ रहे हैं. 

अगर एस्ट्रोनॉट होते विराट? 

विराट कोहली की ये सभी फोटो AI जनरेटेड हैं. इन इमेज को इंस्टाग्राम यूजर्स wild.trance ने शेयर किया है. यूजर्स ने बताया कि इन फोटो को Midjourney Ai से जनरेट किया है. 

AI जनरेटेड हैं सभी फोटो