19 July 2024
Credit: AP
विराट कोहली की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. क्रिकेट का मैदान हो या फिर क्रिकेट स्टेडियम से बाहर, हर जगह उनके फैन उन्हें मिल जाते हैं.
विराट कोहली के फैन ना सिर्फ उनको फॉलो करते हैं, बल्कि कई फैन तो उनके बारे में अधिकतर चीजों को जानना चाहते हैं.
दरअसल, हाल ही में विराट कोहली एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां उनके हाथ में एक खास वॉच थी. इस वॉच के साथ वे स्टेडियम भी नजर आ चुके हैं.
विराट कोहली की कलाई में नजर आने वाली ये वॉच Patek Philippe Nautilus 5712 Rose Gold है.
विराट कोहली के हाथ में नजर आने वाली वॉच की मार्केट प्राइस 1,83,444 अमेरिकी डॉलर है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं, तो यह करीब 1.5 करोड़ होती है. ये कीमत watchcharts.Com से ली है.
रोज गोल्ड केस वाली इस वॉच में टाइम बताने के लिए गोल्ड के मार्क यूज किए हैं, जो अंधेरे में रोशनी देते हैं. ऐसे में समय देखना आसान है.
वैसे तो यह घड़ी दो वेरिएंट में आती है. एक Rose Gold और दूसरा स्टेनलेस स्टील है. इसमें 265 तरह के पार्ट्स का इस्तेमाल किया है.
Instagram यूजर्स fashiondecoder_ ने विराट कोहली का वीडियो पोस्ट किया. उसमें इस वॉच के साथ उन्हें दिखाया.
इंस्टा अकाउंट ने कहा, विराट ये घड़ी पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच पर गए थे. पीएम मोदी ने ICC T20 World Cup की जीत के बाद टीम से मुलाकात की थी .