फीमेल रोबोट के दीवाने हुए लोग, खूबसूरती में कई एक्ट्रेस को किया पीछे, वीडियो वायरल

2 Sep 2024 

Credit: X/ Social media

Elon Musk समेत दुनियाभर की कई कंपनियां Humanoid Robots तैयार करने की कोशिश में लगी हैं, लेकिन हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जहां लोग चीन के इन रोबोट को असली इंसान समझ बैठे. 

वायरल हुआ वीडियो 

Credit: X/Social media

चीन के बीजिंग में होने वाले World Robot Conference के दौरान कुछ ऐसी रोबोट को शोकेश किया, जिन्होंने दुनियाभर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया.

चीन में हुआ रोबोट कॉन्फ्रेंस 

Credit: X/Social media

X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक यूजर्स ने वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में रोबोट वॉक करती नजर आईं.  अपनी खूबसूरती की वजह से इन्होंने सभी को अट्रैक्ट किया.

दिखाया रोबोट वॉक 

Credit: X/Social media

ये वीडियो X प्लेटफॉर्म पर @ai_for_success अकाउंट ने शेयर किया है. यहां ये रोबोट एक असली इंसान जैसे चल रहे हैं. हालांकि आजतक इस वीडियो के सही होने को कंफर्म नहीं करता है. 

ये है वीडियो 

Credit: X/Social media

कई लोगों ने इस वीडियो को फेक भी बताया और कहा कि ये AI जनरेटेड वीडियो है. वीडियो देखकर पता चलता है कि इसमें रोबोट का चेहरा एक महिला की तरह है, लेकिन बॉडी में रोबोट्स पार्ट्स है. 

कई लोगों ने बताया फेक 

Credit: X/Social media

इन रोबोट्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कई लोग इनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि यह साइंस फिंक्शन फिल्म की एक्ट्रेस लग रही हैं.

इंटरनेट पर हुआ वायरल 

Credit: X/Social media

इन रोबोट लेडी की हाइट 165 मीटर है और इनका वजन करीब 60 किलोग्राम है. रोबोट ने लोगों के सामने कई काम करके दिखाए हैं, जिसमें चाय बनाना, बोलना आदि.

कितनी है हाइट?  

Credit: X/Social media

चीन ने 21 अगस्त से 25 अगस्त के दौरान चीन के बीजिंग में 8वें वर्ल्ड रोबोट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. यहां 10 देशों से 7 हजार से अधिक टीम ने हिस्सा लिया.

चीन में कब हुआ ये इवेंट 

Credit: X/Social media

सोशल मीडिया पर एक अन्य फोटो भी शेयर किया है, जहां एक महिला रोबोट सूट में है और नूडल्स खा रही हैं. ऐसे में कई लोगों के बीच में कंफ्यूजन की स्थिति बन गई. 

रोबोट सूट में महिला 

Credit: X/Social media