viral videoITG 1731839757423

फेक पुलिस ने किया असली पुलिस को कॉल, साइबर ठगी का ये वीडियो हुआ वायरल

AT SVG latest 1

17 Nov 2024

digital Arrest NewsITG 1731839817323

साइबर ठगी की कोशिश का एक नया केस सामने आया है, जहां इस बार साइबर स्कैमर्स एक पुलिस वालों को शिकार बनाना चाहते थे.

साइबर ठगी का वीडियो वायरल 

Credit: AI Image 

digital Arrest News1ITG 1731839815681

दरअसल, एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पुलिस वाले वीडियो कॉल पर आमने-सामने हैं. 

सामने आए 2 पुलिस वाले 

Credit: AI Image 

digital Arrest News 2ITG 1731839814170

साइबर स्कैमर्स ने पुलिस वाला बनकर एक शख्स को कॉल किया. कॉल करने वाले ने खुद को पता ही नहीं था कि उसने एक असली पुलिस वाले को कॉल किया.

असली पुलिस वाले को कॉल 

Credit: AI Image 

digital Arrest News 3ITG 1731839812615

ये वायरल वीडियो केरल के त्रिशुर का है. जहां साइबर सेल के पुलिस कर्मी को एक वीडियो कॉल किया. 

केरल का वीडियो 

Credit: AI Image 

digital Arrest News 5ITG 1731839809393

कॉल करने वाला शख्स पुलिस वर्दी में था और उस साइबर क्रिमिनल्स ने अपना परिचय एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिया. 

खुद को बताया पुलिस ऑफिसर 

Credit: AI Image 

digital Arrest News 4ITG 1731839810955

इसके बाद उसने असली पुलिस ऑफिसर को लूटने की कोशिश की. जब असली पुलिस वाले ने अपना कैमरा ऑन किया, तो साइबर ठग सन्न रह गया.

सन्न रह गया साइबर ठग 

Credit: AI Image 

Digital Arrest doctorITG 1731839807871

शुरुआत में असली पुलिस वाले को वीडियो कॉल आया और उसे कैमरा ऑन करने को कहा. हालांकि ओरिजनल पुलिस वाले ने बताया कि उसका कैमरा खराब है. 

केरल का है वीडियो

Credit: AI Image 

digital Arrest News1ITG 1731839815681

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान नकली पुलिस वाले ने असली पुलिस वाले को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की. 

डिजिटल अरेस्ट की कोशिश 

Credit: AI Image 

digital Arrest News 2ITG 1731839814170

साइबर पुलिस ने कहा कि सुधर जाओ, साथ ही वीडियो पर कहा कि तुम्हारी लोकेशन ट्रैक हो चुकी है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी हुई या नहीं, उसके बारे में कोई डिटेल्स नहीं है. 

पुलिस ने खुद बताया 

Credit: AI Image