2 Dec 2024
Credit: Instagram
विक्रांत मैसी आज के समय में एक पॉपुलर एक्टर हैं और वह अपने करियर के पीक पर हैं. इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के ऐलान से कई लोग हैरान हैं.
यहां आज आपको विक्रांत मैसी के मोबाइल हैंडसेट के बारे में बताने जा रहे हैं. विक्रांत मेसी ने खुद अपने बेटे संग एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनका हैंडसेट नजर आ रहा है.
विक्रांत मैसी ने Instagram अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. इसमें पोस्ट में विक्रांत मैसी Apple के महंगे हैंडसेट से फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं.
विक्रांत मैसी के हाथ में Apple का फ्लैगशिप हैंडसेट यानी iPhone 16 Pro सीरीज का हैंडसेट नजर आ रहा है. हालाांकि विक्रांत मैसी ने इस नाम को कंफर्म नहीं किया है.
iPhone 16 Pro सीरीज के हैंडसेट में दो मॉडल आते हैं, जिसमें एक iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max है. दोनों ही मोबाइल में मुख्य डिस्प्ले साइज का अंतर है.
iPhone 16 Pro Max की भारत में शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है.
iPhone 16 Pro में छोटा स्क्रीन साइज है. इसकी शुरुआती कीमत 1,19, 900 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है.
iPhone 16 Pro Max में 6.9 inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें Ceramic Shield Glass की प्रोटेक्शन दी है.
विक्रांत मैसी द्वारा शेयर की फोटो में उनका रियर कैमरा सेटअप नजर आता है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है. सेकेंडरी कैमरा 12MP और तीसरा 48MP का कैमरा है.