04 July 2024
Vijay Sales ने अपनी मानसून सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकेंगे.
सेल में तमाम होम अप्लायंस प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. यहां से आप वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और दूसरे प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकेंगे.
इस सेल में LG की 11Kg क्षमता वाली फुल ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन पर 40 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है.
सेल से आप इस वॉशिंग मशीन को 31,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन के मोटर पर 10 साल की वारंटी मिल रही है.
इसके अलावा कंज्यूमर्स Kent Grand Plus RO+UV+UF वाटर प्यूरिफायर को 18,649 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 30 परसेंट की छूट है.
Vijay Sales से कंज्यूमर्स गीजर को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर भी 30 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है.
सेल से आप Samsung 28 लीटर माइक्रोवेव 8,599 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर भी 20 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है.
इतना ही नहीं Philips का इजी टच प्लस गार्मेंट स्टीमर 8,599 रुपये में मिल रहा है. इस पर 30 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है.
इसके अलावा आप Dyson सुपरसोनिक हेयर ड्रायर 29,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर भी 20 परसेंट का डिस्काउंट है.