12 Aug 2024
Amazon और Flipkart पर फ्रीडम सेल खत्म होने जा रही है. ऐसे में अगर आपको वहां अपनी पसंद की डील नहीं मिली है, तो आज हम आपको एक अन्य सेल के बारे में बताने जा रहे हैं.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Vijay Sales पर Mega Freedom Sale चल रही है. इसकी शुरुआत 6 अगस्त से हो चुकी है और अब यह सेल 18 अगस्त तक चलेगी.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Vijay Sales पर 70 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. यह सेल पोस्टर पर लिस्टेड है.
Vijay Sales पर लाइव की गई इस सेल के दौरान 7,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए HDFC Bank और American Express का यूज करना होगा.
Vijay Sales की इस सेल में स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. यहां iPhone 15, Redmi Note 13 Pro Plus 5G समेत कई हैंडसेट मौजूद है.
Vijay Sales पर स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी को भी लिस्टेड किया है. यहां Samsung, LG समेत कई ब्रांड के टीवी मजूद हैं और उन पर अच्छा डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Vijay Sales पर मिलने वाली इस डील के अंदर यूजर्स को मोबाइल असेसरीज पर भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. यहां मोबाइल चार्जर एडेप्टर, केबल, इयरफोन, और TWS आदि को सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Vijay Sales पर होम एप्लाइसेंस को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां किचन और घर में इस्तेमाल होने वाले कई आइटम सस्ते में मिल रहे हैं.
Vijay Sales की सेल के दौरान गीज़र पर भी डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यूजर्स को 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल सकता है.