शुरू हुई iPhones पर मेगा फ्रीडम सेल, बचा सकते हैं कई हजार रुपये

15 Aug 2025

Credit: ITG

विजय सेल्स ने मेगा फ्रीडम सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल के तहत आप कई डिवाइसेस को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

शुरू हुई मेगा फ्रीडम सेल 

Credit: ITG

आप विजय सेल्स के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर दोनों से डिवाइस खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप और दूसरे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. 

कई प्रोडक्ट्स पर हैं ऑफर 

Credit: ITG

ऑफर्स की बात करें, तो iPhone 13 को आप सेल से 43,490 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं iPhone 15 को आप डिस्काउंट के बाद 62,300 रुपये में खरीद पाएंगे.

iPhone 15 पर ऑफर 

Credit: ITG

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से iPhone 16e को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. 59,900 रुपये में लॉन्च हुआ ये फोन सेल से 52,700 रुपये में मिलेगा.

iPhone 16e पर डील 

Credit: Apple

iPhone 16 की बात करें, तो आप इसे 71,200 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था. प्लस वेरिएंट 80,700 में मिल रहा है.

लेटेस्ट फोन्स पर मिलेगी डील

Credit: ITG

सेल से iPhone 16 Pro आपको 1,07,300 रुपये में मिल जाएगा, जबकि iPhone 16 Pro Max को आप 1,31,000 रुपये में खरीद सकते हैं. 

प्रो वर्जन पर मिलेगी डील

Credit: ITG

iPhone के अलावा आपको सैमसंग और Vivo के फोन्स पर भी अच्छी डील मिल रही हैं. Samsung Galaxy S25 Ultra को आप 1,17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

सैमसंग पर भी है ऑफर 

Credit: ITG

वहीं Vivo X200 FE सेल में 54,999 रुपये जबकि Vivo X Fold 5 को आप  1,49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

वीवो पर भी मिलेगी डील

Credit: Vivo

बता दें कि कंपनी अलग-अलग बैंक कार्ड्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इन ऑफर्स का फायदा आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मिलेगा.

मिलेंगे खास ऑफर्स

Credit: Unsplash