28 July 2025
Photo: AI Generated
ऑनलाइन और ऑफ लाइन रिटेल स्टोर्स की चेन Vijay Sale पर Mega Monsoon Sale को लाइव कर दिया है.
Photo: AI Generated
इस सेल के दौरान आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से अपने लिए सामान खरीद सकते हैं. यहां कई डील्स और ऑफर्स मिल रहे हैं.
Photo: AI Generated
Vijay Sales से दौरान 60 परसेंट तक का ऑफ मिलेगा, जिसकी जानकारी बैनर पर लिस्टेड है. ये डिस्काउंट होम एप्लाइंसेस पर लिस्टेड है.
Photo: AI Generated
विजय सेल्स की होम एप्लाइसेंस के दौरान वॉशिंग मशीन, ऑवन, एयर फ्रायर, गीजर और आयरन प्रेस आदि को खरीदा जा सकता है.
Photo: AI Generated
Vijay Sales की इस सेल के दौरान वॉशिंग मशीन के ढेरों ऑप्शन देखने को मिलेंगे. यह सेमी ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक के ऑप्शन मिलेंगे.
Photo: AI Generated
Vijay Sales की इस लेटेस्ट सेल के दौरान आप 10 हजार रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक हासिल कर सकते हैं. ये जानकारी विजय सेल्स पर लिस्टेड है.
Photo: AI Generated
Vijay Sales के दौरान का होम एप्लाइसेंस के साथ 12 महीने तक का नो कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा.
Photo: AI Generated
Vijay Sales की इस मानसून सेल्स के दौरान का वाटर प्यूरीफायर को भी सस्ते में खरीदा सकते हैं. यहां सेल्स के दौरान आपको Kent, Eureka समेत कई ऑप्शन मिलेंगे.
Photo: AI Generated
Vijay Sales कि इस मेगा मानसून सेल्स के दौरान Hair Dryers को अच्छी डील्स के साथ खरीद सकते हैं. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इसकी शुरूआती कीमत 479 रुपये है.
Photo: AI Generated