अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए Vi लगातार कोशिश कर रही है. कंपनी ने खास ऑफर पेश किए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramये ऑफर वैलेंटाइन वीक के मौके पर पेश किया गया है. इसमें यूजर्स को कई रिचार्ज प्लान्स के साथ एडिशन डेटा फ्री मिल रहा है.
इस ऑफर का फायदा 14 फरवरी तक रिचार्ज करने पर मिलेगा. रिचार्ज भी Vi App के जरिए करना होगा. इसके अलावा एक और ऑफर मिल रहा.
कंपनी ने Vi Love Tunes Contest पेश किया है, जिसमें जीतने वाले को यूजर्स को 5000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा.
जो यूजर 299 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज प्लान खरीदते हैं, उन्हें 5GB का एडिशनल डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्जर के मिलेगा.
ध्यान रहे कि फ्री मिल रहा 5GB डेटा केवल 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके बाद डेटा एक्सपायर हो जाएगा.
वहीं 199 रुपये या 299 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ कंज्यूमर्स को 2GB डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्जर के मिलेगा.
ये ऑफर भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. यूजर्स को इस बेनिफिट के लिए Vi App से रिचार्ज करना होगा.