11 फरवरी, 2023 By: Aajtak

इस कंपनी ने पेश किया Valentine’s Day ऑफर, फ्री मिल रहा कई GB डेटा

Vi लाया है खास ऑफर

अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए Vi लगातार कोशिश कर रही है. कंपनी ने खास ऑफर पेश किए हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कंपनी ने पेश किया Valentine’s Day ऑफर, फ्री मिल रहा कई GB डेटा

फ्री मिल रहा डेटा

ये ऑफर वैलेंटाइन वीक के मौके पर पेश किया गया है. इसमें यूजर्स को कई रिचार्ज प्लान्स के साथ एडिशन डेटा फ्री मिल रहा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

14 फरवरी तक है ऑफर

इस ऑफर का फायदा 14 फरवरी तक रिचार्ज करने पर मिलेगा. रिचार्ज भी Vi App के जरिए करना होगा. इसके अलावा एक और ऑफर मिल रहा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

5000 का गिफ्ट जीत सकते हैं

कंपनी ने Vi Love Tunes Contest पेश किया है, जिसमें जीतने वाले को यूजर्स को 5000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

5GB तक एडिशन डेटा 

जो यूजर 299 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज प्लान खरीदते हैं, उन्हें 5GB का एडिशनल डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्जर के मिलेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

28 दिनों के लिए मिलेगा बेनिफिट

ध्यान रहे कि फ्री मिल रहा 5GB डेटा केवल 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके बाद डेटा एक्सपायर हो जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

2GB फ्री डेटा मिलेगा

वहीं 199 रुपये या 299 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ कंज्यूमर्स को 2GB डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्जर के मिलेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यहां से करना होगा रिचार्ज

ये ऑफर भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. यूजर्स को इस बेनिफिट के लिए Vi App से रिचार्ज करना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram