इन दिनों OTT बंडल्स वाले प्लान्स का चलन है. हाल में ही Jio ने OTT बंडल वाला खास प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को कई प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.
इस लिस्ट में अब Vi भी शामिल हो गया है. कंपनी ने नया प्लान लॉन्च किया है, जो खास OTT सब्सक्रिप्शन्स के साथ आता है.
इस प्लान में यूजर्स को 13 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. ये प्लान सिर्फ Vi कस्टमर्स के लिए है. हम बात कर रहे हैं Vi के 202 रुपये के नए प्लान की.
दरअसल, कंपनी अपने कई प्लान्स के साथ Vi Movies & TV ऐप का एक्सेस देती है. इस ऐप पर आप कई प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
अब कंपनी ने 202 रुपये में Vi Movies & TV Pro प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान को आप कंपनी के आधिकारिक मोबाइल ऐप से खरीद सकते हैं.
इस प्लान में 13 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. ध्यान दें कि ये प्लान किसी सर्विस वैलिडिटी या दूसरे टेलीकॉम बेनिफिट के साथ नहीं आता है.
इस प्लान की वैलिडिटी 1 महीने की है, लेकिन इसमें आपको कोई टेलीकॉम बेनिफिट नहीं मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने सभी 13 OTT प्लेटफॉर्म्स का नाम नहीं दिया है.
उम्मीद है कि कंपनी उन्हीं OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देगी, जो पहले से ही Vi Movies & TV ऐप्स में मौजूद हैं. कंपनी SonyLIV, ZEE5, Disney+ Hotstar, SunNXT, Hungama का एक्सेस दे सकती है.
इस प्लान के साथ कंपनी Jio TV Premium और Airtel Xstream Premium जैसी सर्विसेस को टक्कर देगी. इसके लिए बेस प्लान जरूरी है या नहीं, कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है.