इस कंपनी ने दिया ग्राहकों को झटका, नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

18 July 2024

Jio, Airtel के साथ Vi ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने प्लान्स में कुछ बदलाव भी किए हैं.

महंगे हुए हैं रिचार्ज प्लान्स 

कंपनी ने अपने 701 रुपये के पोस्टपेड प्लान की कीमत को बढ़ाकर 751 रुपये कर दिया है. यानी ये पोस्टपेड प्लान अब 50 रुपये ज्यादा कीमत पर आता है. 

पोस्टपेड प्लान भी हुए महंगे

पहले इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता था, जो इसका सेलिंग पॉइंट हुआ करता था. अब कंपनी ने इस सुविधा को रिमूव कर दिया है. 

नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Vi के 751 रुपये के पोस्टपेड प्लान में कंज्यूमर्स को अब अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3000 SMS हर महीने और 150GB डेटा मिलेगा.

अब क्य-क्या मिलेगा? 

साथ ही इस प्लान में 200GB का डेटा रोलओवर मिलेगा. यानी आप बचे हुए डेटा को बाद में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी

बता दें कि इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलता था. ये Binge All Night डेटा की तरह मिलने वाला ऑफर था.

इस बात का रखें ध्यान 

इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को Vi Games का बंडल मिलता है. यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी इस रिचार्ज में मिलेगा. 

OTT का एक्सेस भी मिलेगा 

कंज्यूमर्स 6 महीने का Amazon Prime या एक साल का Disney+ Hotstar या SonyLIV Premium सब्सक्रिप्शन में से कोई एक चुन सकते हैं.

चुन सकेंगे अपनी पसंद का OTT 

इसके अलावा 750 रुपये का डिस्काउंट EaseMyTrip पर फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा. यूजर्स को 1 साल की नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी मिलेगी.

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं